Advertisement
फुलवारीशरीफ : कैंसर संस्थान में बोन मैरो ट्रांसप्लांट अक्तूबर से
फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में मरीजों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही. कैसर यूनिट तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगी. उत्तर बिहार में कैंसर रोग यूनिट नहीं है इसको देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 15 एकड़ भूमि उपलब्ध हो चुकी है वह […]
फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में मरीजों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही. कैसर यूनिट तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगी. उत्तर बिहार में कैंसर रोग यूनिट नहीं है इसको देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 15 एकड़ भूमि उपलब्ध हो चुकी है वह भी तीन साल में बन कर तैयार हो जायेगा. श्री पांडेय मंगलवार को फुलवारीशरीफ में पूर्व से स्थित महावीर कैंसर संस्थान के धर्मशाला के बगल में द्वितीय धर्मशाला के शिलान्यास करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा महावीर कैंसर संस्थान जैसा देश का लब्ध प्रतिष्ठित संस्थान उनके विधानसभा क्षेत्र में है यह उनके लिए गर्व की बात है. समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि उनकी एक ही इच्छा है कि मंदिर में हनुमानजी और संस्थान में कैंसर मरीजों की सेवा होती रहे.
उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया. आरंभ में संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने स्वागत भाषण किया. इस अवसर पर नगर पर्षद फुलवारीशरीफ के अध्यक्ष मो आफताब आलम संस्थान के निदेशक डाॅ विश्वजीत सन्याल, एसोसिएट निदेशक डॉ मनीषा सिंह, महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक डाॅ एससी मिश्रा, न्यायमूर्ति पीके सिन्हा, संस्थान के अपर निदेशक आर लाल, डाॅ सुबोध कुमार सिन्हा, चेतन पासवान, कौसर खान, मनोज यादव सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement