Advertisement
पटना : चोरों ने खंगाला बैंक पीओ का मकान
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड महात्मा गांधी नगर में चोरों ने एक बैंक पीओ के मकान को खंगाल दिया है. मकान का हैंडिल लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने अलमारी व बॉक्स के लाॅक को तोड़ उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपये के गहने व एक लाख कैश पर […]
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड महात्मा गांधी नगर में चोरों ने एक बैंक पीओ के मकान को खंगाल दिया है. मकान का हैंडिल लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने अलमारी व बॉक्स के लाॅक को तोड़ उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपये के गहने व एक लाख कैश पर हाथ साफ किया.
इस दौरान कीमती कपड़े व अन्य सामान को भी चोर अपने साथ ले गये. मकान में ताला लगाकर किसी काम से मुंबई गये बैंक पीओ के परिवार को जब चोरी होने की जानकारी पड़ोसी से मिली तो लोग पटना आये. मकान में बिखरे हुए कपड़े, टूटे हुए लॉक को देखकर परिवार के लोग दंग रह गये. फिलहाल इस मामले पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
सीसीटीवी का तार काट ले गये चोर : पीएमसीएच के रिटायर्ड डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता कांटी फैक्ट्री रोड में महात्मा गांधी नगर में रहते हैं. उनके बगल में ही उनके भतीजे अमन कुमार गुप्ता का मकान है. वह केनरा बैंक में पीओ हैं.16 जुलाई को अमन कुमार और उनका परिवार मुंबई चले गये थे. इस दौरान मकान में ताला बंद था.
शनिवार की सुबह अमन के पड़ोसियों ने देखा कि उसके गेट में ताला बंद है, लेकिन मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. इस पर तत्काल अमन को फोन पर जानकारी दी. आनन-फानन में परिवार के लोग मुंबई से पटना आये. यहां आने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला.
बेडरूम से लेकर किचन तक में सामान इधर-उधर फेंका पड़ा था. बॉक्स और अलमारी के लॉक टूटे हुए थे. डब्बे में रखा गहना और कैश गायब था. इसके बाद पत्रकारनगर पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौका मुआयना कर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अमन कुमार की मां अंजुला गुप्ता ने बताया कि मकान में सीसीटीवी लगा हुआ था, लेकिन चाेर उसका तार काट ले गये हैं.
घरवाले करते रहे इंतजार नहीं पहुंची एफएसएल की टीम
चोरी की घटना के बाद पुलिस तो पहुंची, लेकिन एफएसएल की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. घर के लोग दिन भर इंतजार करते रहे. अमन कुमार की मां ने बताया कि फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य लेने लिए एफएसएल टीम को बुलाने के लिए उन्होंने अलग से आवेदन दिया, लेकिन टीम नहीं आयी. चोरों द्वारा फेंका गया सारा सामान वैसे ही इधर-उधर पड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement