Advertisement
फतुहा : कार के लिए नवविवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
मृतका के पिता ने पति समेत आठ के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी फतुहा : दहेज में कार नहीं मिलने पर दहेज लोभियों ने एक महीने पहले ब्याही विवाहिता रिषिका नंदन (24) की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना थाना क्षेत्र के मोसिमपुर कुर्था मुहल्ले की है. पति राहुल कुमार औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवम पाइप […]
मृतका के पिता ने पति समेत आठ के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
फतुहा : दहेज में कार नहीं मिलने पर दहेज लोभियों ने एक महीने पहले ब्याही विवाहिता रिषिका नंदन (24) की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना थाना क्षेत्र के मोसिमपुर कुर्था मुहल्ले की है. पति राहुल कुमार औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवम पाइप प्रोजेक्ट फैक्टरी का मालिक है और ससुर काशी महतो प्रसिद्ध प्याज व्यवसायी रहे हैं.
रिषिका नंदन की शादी बीते माह 20 जून को राहुल के साथ हुई थी. इस संबंध में रिषिका के पिता दीघा आईटीआई, कुशवाहा कॉलोनी निवासी सूरजनंदन मेहता ने थाने में पति समेत आठ लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज करायी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची . उसने भागने की तैयारी में लगे पति राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, राहुल के अन्य परिजन फरार हो गये. रिषिका के पिता की मानें तो शादी के समय 25 लाख की रकम राहुल के पिता को दी गयी थी.
इसके बावजूद भी कार के साथ ही पाइप फैक्टरी के विस्तार के लिए दस लाख रुपये की मांग की जा रही थी. मांग पूरी होते न देख रिषिका को प्रताड़ित किया जा रहा था. रिषिका के पिता ने बताया कि सुबह सात बजे तक सबकुछ ठीकठाक था, लेकिन कुछ ही देर बाद फोन पर सूचना दी गयी कि रिषिका अब नहीं रही. जब पुलिस और रिषिका के परिजन उसके घर पहुंचे तो रिषिका का शव ग्राउंड फ्लोर के गेस्ट रूम में पलंग पर पड़ा था.
जेवरात उसके शरीर से गायब थे. गिरफ्तार राहुल का कहना था कि रिषिका ने ऊपरी तल्ले के कमरे में फांसी लगा ली थी, लेकिन जांच में पुलिस को घटनास्थल पर फांसी लगाने संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिले. पुलिस ने शव को पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने घर को सील कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement