20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हर परिसर, हरा परिसर की चलायी जायेगी मुहिम

पटना : बिहार का सभी कैंपस हरा-भरा होगा. कैंपस में चारो ओर हरियाली होगी. इसके लिए राजभवन काफी सक्रिय है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘हर परिसर, हरा परिसर’ की योजना पर मुस्तैदी से अमल किया जाये. इस वर्ष की वर्षा ऋतु में वन प्रमंडल पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर इस योजना को सफल […]

पटना : बिहार का सभी कैंपस हरा-भरा होगा. कैंपस में चारो ओर हरियाली होगी. इसके लिए राजभवन काफी सक्रिय है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘हर परिसर, हरा परिसर’ की योजना पर मुस्तैदी से अमल किया जाये. इस वर्ष की वर्षा ऋतु में वन प्रमंडल पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर इस योजना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है. सभी यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को वर्षा ऋतु तक पौधे लगा लेना है.
पौधे को देख-भाल करना है. इसके लिए सभी यूनिवर्सिटियों के अधिकारियों को सक्रिय भी रहना है. ग्रीन कैंपस हर-हाल में विकसित करना है. पर्यावरण को लेकर यूनिवर्सिटियों को भी सक्रिय रहने को कहा है. इससे पहले भी यूजीसी ने यूनिवर्सिटियों में प्लास्टिक बैन करने का आदेश दिया है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन सक्रिय
राजभवन के इस आदेश के बाद पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन काफी सक्रिय है. पीयू प्रशासन वन प्रमंडल से संपर्क किया है. पीयू के सभी कैंपस में पौधे लगाने के लिए स्थल का चलन किया जा रहा है. कॉलेजों को भी इस दिशा में निर्देश देने का काम चलेगा. पीयू के हर कॉलेजों में पौधा रोपण का कार्यक्रम चलेगा. इस योजना में एनएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. वहीं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अधीन काम करने वाले कॉलेजों में भी पौधा रोपण का कार्यक्रम होगा. इससे पहले ही एएन कॉलेज दो अक्तूबर को ही ग्रीन कैंपस करने का मुहिम चलाया है.
एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने कहा कि कैंपस को ग्रीन करने की प्रक्रिया चल रही है. कैंपस में पार्क का निर्माण भी कराया जायेगा. इसके साथ विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण का कार्यक्रम हुआ है. यूनिवर्सिटी के साथ ही राजभवन के आदेश का भी पालन किया जायेगा. हर परिसर-हरा परिसर कार्यक्रम को और तेजी से लागू किया जायेगा.
हरेक यूनिवर्सिटी में चलेगा स्वच्छता अभियान : राजभवन ने हर परिसर-हरा परिसर के साथ ही यूनिवर्सिटियों में हर माह की कोई एक तारीख निर्धारित करते हुए ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ चलाने को कहा है. यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में महीने में एक दिन स्वच्छता अभियान चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें