20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कदाचार की छूट न दी तो परीक्षा हॉल में ही नहीं गये छात्र

एलएलबी छठे सेमेस्टर की परीक्षा का मामला, सिलेबस पूरा नहीं करने का आरोप पटना : पटना विश्वविद्यालय में एलएलबी छठे सेमेस्टर की परीक्षा में कदाचार की छूट नहीं दिये जाने पर गुरुवार को छात्र परीक्षा हॉल में ही नहीं गये. इस वजह से गुरुवार को भी वाणिज्य कॉलेज में परीक्षा नहीं हो सकी. इसकी वजह […]

एलएलबी छठे सेमेस्टर की परीक्षा का मामला, सिलेबस पूरा नहीं करने का आरोप
पटना : पटना विश्वविद्यालय में एलएलबी छठे सेमेस्टर की परीक्षा में कदाचार की छूट नहीं दिये जाने पर गुरुवार को छात्र परीक्षा हॉल में ही नहीं गये.
इस वजह से गुरुवार को भी वाणिज्य कॉलेज में परीक्षा नहीं हो सकी. इसकी वजह विवि व कॉलेज प्रशासन की सख्ती है. विवि प्रशासन ने छात्रों से कहा कि जो कदाचार मुक्त परीक्षा देना चाहते हैं, वे भीतर आ जाएं, इस पर छात्र परीक्षा हॉल में ही नहीं गये. वे नकल करने देने की छूट पर अड़े थे, वहीं विवि प्रशासन सख्ती पर अड़ा था.
पढ़ाई नहीं हुई है, क्या करें : छात्रों का कहना है कि पढ़ाई नहीं हुई, तो क्या करें?
हालांकि सार्वजनिक तौर पर वे ऐसा नहीं कह रहे कि उन्हें नकल करने दी जाये, लेकिन बार-बार छात्र विवि पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं. परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने देने का भी छात्रों ने आरोप लगाया. इससे पहले सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाया था.
वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सख्ती की वजह से वे परीक्षा हॉल में ही नहीं गये. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्र साफ तौर पर कदाचार में छूट चाहते हैं और जब सख्ती के साथ परीक्षा ली जाती है, तो वे वॉक आउट कर जाते हैं. वहीं छात्रों की दलील है कि कॉलेज में क्लास नहीं होते. न ही सिलेबस पूरा होता है. क्योंकि कॉलेज में शिक्षक ही नहीं है. जैसे-तैसे छात्र पढ़ाई करते हैं.
हालांकि छात्र खुले तौर पर नहीं कह रहे कि उन्हें नकल करने दी जाये. परीक्षा क्यों नहीं दे रहे हैं, इस सवाल पर वे सिलेबस नहीं पूरा होने और विवि की मनमानी, छात्रों को परेशान करने आदि की बात कहने लगते हैं. गुरुवार को उन्होंने वाणिज्य कॉलेज प्रशासन पर गेट पर ताला मारने का भी आरोप लगाया और यह भी कहा कि उन्हें भीतर प्रवेश ही नहीं करने दिया गया. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्र वॉक आउट कर गये थे, इसलिए परीक्षा नहीं हुई.
पटना कॉलेज में वीसी की अपील पर हुई थी परीक्षा
बहुत मुश्किल से बुधवार को पटना कॉलेज में छात्रों को बहला-फुसला कर परीक्षा देने के लिए विवि प्रशासन राजी कर पाया था. कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने स्वयं अपील की थी तो छात्र परीक्षा दिये थे.
लेकिन सीनियर छात्रों के आगे विवि प्रशासन भी बेबस नजर आ रही है. इसको लेकर विवि प्रशासन में बैठकें जारी हैं. जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि परीक्षा में कदाचार रोकने की दृष्टि से जिला प्रशासन की मदद ली जा रही है. हालांकि छात्र परीक्षा देने के लिए ही राजी नहीं हो रहे.
छात्र ही परीक्षा देने नहीं आ रहे तो, परीक्षा विभाग क्या कर सकता है, हमारा काम सिर्फ परीक्षा आयोजित करना है.
प्रो आरके मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पीयू
हमने अनाउंस किया कि जो नकल के बिना परीक्षा देना चाहते हों, हॉल में अंदर आ जाएं, लेकिन कोई भी अंदर नहीं आया. परीक्षा 11 बजे से थी 12 बजे तक कोई नहीं आया, तो परीक्षा नहीं हुई.
प्रो जीके पलइ, प्रॉक्टर, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें