20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव मिश्र पटना के नये ट्रैफिक एसपी, सत्यवीर गये भोजपुर

पटना: मुख्यमंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी सरकार ने पहली बार राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुलिस महानिरीक्षक स्तर के चार अधिकारियों समेत कुल 21 आइपीएस अधिकारियों को इधर-से-उधर कर दिया है. इस बदलाव में दरभंगा के जोनल आइजी अरविंद पांडेय समेत पटना के ट्रैफिक एसपी, दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भोजपुर और जहानाबाद […]

पटना: मुख्यमंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी सरकार ने पहली बार राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुलिस महानिरीक्षक स्तर के चार अधिकारियों समेत कुल 21 आइपीएस अधिकारियों को इधर-से-उधर कर दिया है.

इस बदलाव में दरभंगा के जोनल आइजी अरविंद पांडेय समेत पटना के ट्रैफिक एसपी, दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भोजपुर और जहानाबाद के एसपी शामिल हैं. साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर के भी कुल पांच पुलिस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. ये अधिकारी फिलहाल अपनी पहली पोस्टिंग के तहत विभिन्न जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर रहे थे. इन्हें अनुमंडलों में एसडीपीओ की नयी जिम्मेवारी दी

गयी है. इसके साथ ही बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारी भी बदले गये हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने मंगलवार को अपनी अधिसूचना जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें