Advertisement
बाढ़ : बेलछी में पीट-पीट कर युवती की हत्या
शव पर पाये गये हैं जख्म के निशान, ऑनर किलिंग की आशंका बाढ़ : बेलछी थाने के सिकंदरा गांव के पास लंगड़ा कोण पुल के नीचे गड्ढे में फेंका हुआ अज्ञात युवती शव मंगलवार की सुबह को मिला है. युवती की उम्र 18 वर्ष के आसपास है. शव पर पिटाई के जख्म व निशान पाये […]
शव पर पाये गये हैं जख्म के निशान, ऑनर किलिंग की आशंका
बाढ़ : बेलछी थाने के सिकंदरा गांव के पास लंगड़ा कोण पुल के नीचे गड्ढे में फेंका हुआ अज्ञात युवती शव मंगलवार की सुबह को मिला है. युवती की उम्र 18 वर्ष के आसपास है.
शव पर पिटाई के जख्म व निशान पाये गये हैं. उसकी पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बेलछी पुलिस को सूचना मिली कि पुल के पास गड्ढे में युवती का शव फेंका हुआ है.
पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की. शव की जांच के बाद उसके साथ हैवानियत के सबूत मिले हैं. शव के कई हिस्सों में पिटाई के गहरे निशान हैं. वहीं, युवती का दाहिना आंख पूरी तरह से कुचला हुआ है. युवती ब्लू रंग का टी शर्ट और क्रिम कलर का पैजामा पहने हुए थी. शव की पहचान कराने की पुलिस द्वारा कोशिश की गयी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका. पुलिस का मानना है कि बाढ़ से बेलछी आने के रास्ते में शव को फेंका गया है. हत्यारे बाढ़ की तरफ से आये थे. घटनास्थल पर वाहन आने और टायर के निशान मिले हैं.
इससे पता चल रहा है कि युवती की हत्या कहीं दूसरी जगह पर की गयी है और शव को सुनसान इलाके में फेंक कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है. हत्या का कारण ऑनर किलिंग भी हो सकता है क्योंकि जिस तरह बेरहमी से युवती की पिटाई की गयी है उससे साफ जाहिर है कि आरोपित का पूरा मकसद उसकी हत्या करना था.
घटना घर के अंदर में हुई है क्योंकि युवती का पहनावा घरेलू था. बेलछी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट कर हत्या करने का केस चौकीदार के बयान पर दर्ज किया गया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करा कर पहचान के लिए रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement