22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को बधाइयों का तांता

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई देने वालों का तांता शनिवार को भी लगा रहा. बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता समेत विधायक-विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें शुभकामना दी. मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, संजीव श्याम, नीता चौधरी, पूर्व विधायक मंजू वर्मा, शिव प्रसन यादव, […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई देने वालों का तांता शनिवार को भी लगा रहा. बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता समेत विधायक-विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें शुभकामना दी.

मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, संजीव श्याम, नीता चौधरी, पूर्व विधायक मंजू वर्मा, शिव प्रसन यादव, गुलाम रसूल बलियावी प्रमुख थे. वहीं बिहार सचिवालय सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल भी अध्यक्ष नीलम कपूर व महासचिव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला. उन्होंने सीएम को बधाई दी और सचिवालय सेवा संघ की ओर से राज्य के नागरिकों को अच्छी सेवा दिये जाने का आश्वासन दिया.

साथ ही उन्होंने सीएम को सचिवालय सेवा संघ की समस्याओं से भी अवगत कराया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सोच सकारात्मक रहा है और वो समस्याओं का समाधान खोजने और समस्याओं के निराकरण में दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून का राज स्थापित करने व भ्रष्टाचारमुक्त शासन स्थापित करने की होगी. मौके पर मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दुर्गेश नंदन, देवेंद्र कुमार, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार व निजी सहायक राजेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें