Advertisement
पटना : विशेष शाखा में सभी स्तर के 437 नये पद बने
पटना : राज्य पुलिस महकमा की विशेष शाखा का व्यापक स्तर पर पुनर्गठन होने जा रहा है. इसके तहत 437 नये पदों का सृजन किया गया है. इन कुछ नये पदों को तैयार किया गया है, तो कुछ पुराने पदों को समाप्त या कम भी कर दिया गया है. पहली बार विशेष शाखा में 12 […]
पटना : राज्य पुलिस महकमा की विशेष शाखा का व्यापक स्तर पर पुनर्गठन होने जा रहा है. इसके तहत 437 नये पदों का सृजन किया गया है. इन कुछ नये पदों को तैयार किया गया है, तो कुछ पुराने पदों को समाप्त या कम भी कर दिया गया है.
पहली बार विशेष शाखा में 12 एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के पदों के अलावा एक उच्च वर्गीय लिपिक, एक निम्न वर्गीय लिपिक और 10 कंप्यूटर प्रोग्रामर की भी बहाली होने जा रही है.
दूसरी तरफ पहले से मौजूद कुछ पदों को समाप्त या कम कर दिया गया है. समाप्त होने वाले ऐसे पदों की संख्या 238 है. विशेष शाखा के कुल स्वीकृत पदों की संख्या पहले से 2155 थी, जो पुनर्गठन के बाद बढ़ कर 2354 हो गयी है. पहले से मौजूद कई पदों को कम करने और नये पदों को बढ़ाने के बाद, पदों का नये सिरे से जोड़-घटाव कर सही मायने में 199 की संख्या में नये पद मिलेंगे. इसमें मुख्य रूप से एएसपी से लेकर सिपाही तक के पद शामिल हैं.
इतनी संख्या में मिलेंगे ये नये पद :
विशेष शाखा में 12 नये अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), आशुलिपिक उपाधीक्षक के एक, आशु निरीक्षक के चार, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 10, उच्च वर्गीय लिपिक के एक और निम्न वर्गीय लिपिक के एक पद तैयार किये गये हैं.
इन पदों को पहली बार बनाया गया है. इससे पहले शाखा में ये सभी पद नहीं थे.
इन पदों को इतनी संख्या में किया गया समाप्त
जिन पदों को समाप्त या संख्या को कम या बदलाव किया गया है, उनमें पुलिस उपाधीक्षक (एम) के एक, पुलिस निरीक्षक (एम) के 10, पुलिस निरीक्षक (आर) के चार, पुलिस अवर निरीक्षक (एम) के 62, पुलिस अवर निरीक्षक (आर) के 34, सहायक अवर निरीक्षक के आठ, सहायक अवर निरीक्षक (एम) टंकक के 9, हवलदार के 70 और टंकक सहायक अवर निरीक्षक के 40 पद शामिल हैं.
इस वजह से किया गया यह बदलाव
विशेष शाखा में बदलते समय में कंप्यूटर की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रोग्रामर की पहली बार बहाली की जा रही है. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर बेहतर प्रबंधन के लिए एएसपी की बहाली हो रही है. विशेष शाखा गुप्त सूचना एकत्र करने के अलावा वर्तमान समय में मौजूद उग्रवाद, आतंकवाद, सांप्रदायिक, सामाजिक-आर्थिक एवं राजनैतिक परिदृश्य में विशेष कार्य करने के लिए ये बदलाव किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement