19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट : पटना के प्रशांत बने स्टेट टॉपर प्रांजल सिंह लड़कियों में अव्वल

गुवाहाटी जोन के पांच में से चार टॉपर बिहार के पटना : आईआईटी, कानपुर ने रविवार को जेईई एडवांस्ड- 2018 का परिणाम जारी कर दिया. इसमें पटना के प्रशांत कुमार स्टेट टाॅपर बने हैं. वह 150वीं रैंक (एआईआर) के साथ पूरे गुवाहाटी जोन में भी अव्वल हैं. प्रशांत को कुल 360 नंबर में से 264 […]

गुवाहाटी जोन के पांच में से चार टॉपर बिहार के
पटना : आईआईटी, कानपुर ने रविवार को जेईई एडवांस्ड- 2018 का परिणाम जारी कर दिया. इसमें पटना के प्रशांत कुमार स्टेट टाॅपर बने हैं. वह 150वीं रैंक (एआईआर) के साथ पूरे गुवाहाटी जोन में भी अव्वल हैं. प्रशांत को कुल 360 नंबर में से 264 अंक मिले हैं.
वहीं पटना के भूतनाथ रोड निवासी प्रांजल सिंह ने गुवाहाटी जोन और राज्य में लड़कियों में टॉप किया है. प्रांजल की एआईआर 3189 है. पटना के त्रिपोलिया के ऋषि रंजन ने 249 अंकों के साथ गुवाहाटी जोन और राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है.
तीसरे नंबर पर पुनीत श्यामसुख हैं, जबकि चौथे नंबर पर कंकड़बाग के दिब्योजित बागची और पांचवें नंबर पर कंकड़बाग के ही चैतन्य श्रीवास्तव हैं. दिब्योजित को 245 व चैतन्य को 239 अंक मिले हैं. इस बार बढ़ी हैं सीटें
जेईई एडवांस्ड में इस बार 11,279 सीटें निर्धारित की गयी हैं. इनमें 800 सुपरन्यूमरेरी सीटों को विशेष रूप से छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है. आईआईटी में इस बार 291 सीटों की वृद्धि की गयी है. पिछले साल मैट्रिक्स के अनुसार 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी व 23 जीएफटीआई की 25 हजार से अधिक सीटें थीं.
इनमें से 14% पर छात्राओं को नामांकन मिलेगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि इससे छात्रों की सीटें प्रभावित होंगी या नहीं. इस बारे में एक से दो दिनों के अंदर विस्तृत नियम जारी होने की संभावना है.
मालूम हो कि इस बार जेईई एडवांस पेपर वन में एक लाख 57 हजार 496 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि पेपर दो में एक लाख 55 हजार 91 परीक्षार्थी बैठे थे. पेपर एक और पेपर दो दोनों पेपर अनिवार्य होते हैं. इस साल 20 मई को जेईई एडवांस्ड आयोजित हुआ था.
सुपर 30 ने 26 छात्रों के सफल होने का किया दावा पर नाम और रैंक को छुपाया
सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार ने दावा किया कि उनके 26 बच्चों ने सफलता पायी है. इनमें ओनीरजीत, सूरज कुमार, यश कुमार, सूर्यकांत जैसे छात्र हैं. हालांकि बार-बार पूछने के बाद भी उन्होंने उन सभी छात्रों की रैंक और नामों को जाहिर नहीं किया. यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने ऐसे छात्रों के नामों को जारी नहीं किया.
रिजल्ट जारी होने के बाद भी संस्थान के छात्र मीडिया के सामने आने से बचते रहे. इस दौरान वे सभी छात्र एक जगह पर भी एकत्र नहीं हुए जिनके सफल होने का दावा आनंद ने किया था. सूत्रों की मानें तो इस बार संस्थान के छात्रों की रैंक आठ से दस हजार के बीच है. मालूम हो कि इस बार जेईई एडवांस्ड में 18,138 छात्र सफल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें