20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में लगी आग, 10 लाख की संपत्ति राख

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट मुहल्ले में स्थित गोदाम सह मकान में गुरुवार की शाम आग लग गयी. आग से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में छह दमकल गाड़ियों को तीन घंटे का समय लगा. स्थिति यह रही कि तंग […]

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट मुहल्ले में स्थित गोदाम सह मकान में गुरुवार की शाम आग लग गयी. आग से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में छह दमकल गाड़ियों को तीन घंटे का समय लगा.

स्थिति यह रही कि तंग गली होने के कारण फायर यूनिट को अशोक राजपथ पर ही खड़ा किया गया और कर्मियों ने गली में पाइप ले जाकर आग बुझायी गयी. पुलिस ने इस दौरान खाजेकलां से चौक के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन भी रोक दिया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान के समीप से ही 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गुजर रहा है. इसी दरम्यान तार आपस में टकराने से निकली चिनगारी से गोदाम में आग लग गयी . बताया जाता है कि महिलाओं के बाल में उपयोग आनेवाले जुड़ा के कारोबार से जुड़े व्यवसायी के गोदाम में लगी आग जब प्रचंड होने लगी, तो आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच परिजनों व स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर करीब आधा घंटा बाद मौके पर फायर यूनिट पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.

पांच भाइयों का परिवार रहता था :

मकान सह गोदाम में पांच भाइयों का परिवार रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच भाइयों में सूर्य आनंद, प्रकाश आनंद, विकास आनंद, विजय आनंद व प्रभात आनंद का परिवार उस मकान में रहता था. मकान के उपरि तल्ले पर तीन भाइयों का परिवार था. जब आग लगी, तो किसी तरह उपरि हिस्से में रहनेवाले तीन भाइयों का परिवार नीचे आया. हालांकि , अगलगी की घटना का कारण परिजन स्पष्ट नहीं बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें