20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटेंट कानून को लेकर वर्कशॉप आयोजित

आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी की तरफ से हुआ आयोजन पटना : इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट क्या है? पेंटेंट कराने का लॉ क्या है? इस तरह के कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी की तरफ से मंगलवार को टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम – III (TEQIP-III) के अन्तर्गत इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स (IPR) पर […]

आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी की तरफ से हुआ आयोजन
पटना : इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट क्या है? पेंटेंट कराने का लॉ क्या है? इस तरह के कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी की तरफ से मंगलवार को टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम – III (TEQIP-III) के अन्तर्गत इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स (IPR) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षक शामिल थे. इस मौके पर विवि के प्रो-वीसी प्रो एसएम करीम, TEQIP-III कोऑर्डिनेटर ई राजीव रंजन, प्रोक्यूरमेंट को-ऑर्डिनेटर ई रामजी सिंह तथा TEQIP-III के स्टेट प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर केशव कुमार तथा नोडल आॅफिसर (एकेडमिक) डॉ बुशरा जमा उपस्थित रहे.
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव सह TEQIP-III को-ऑर्डिनेटर ई राजीव रंजन ने कहा कि आज देश में कई क्षेत्रों में रिसर्च हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश के कार्यों को विदेश में पेंटेंट कराया जा रहा है. ऐसे में पेटेंट को लेकर क्या और किस तरह के एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है.
इसी तरह की अन्य जानकारी को प्रदान करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. वर्कशॉप में आमंत्रित विशेषज्ञ आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. डॉ सिंह द्वारा पांच पीएचडी, चार एमएस/एमटेक, 40 बीटेक छात्रों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें