Advertisement
विशेष राज्य का दर्जा मिलने में देरी से प्रभावित होगा विकास : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का सवाल केवल मांग तक सीमित नहीं है. यह हर बिहारी के लिए जीवन-मरण का सवाल बन चुका है. बिहार को विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने की सोच के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष दर्जे […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का सवाल केवल मांग तक सीमित नहीं है. यह हर बिहारी के लिए जीवन-मरण का सवाल बन चुका है. बिहार को विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने की सोच के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष दर्जे की मांग को अभियान का स्वरूप दिया था.
दर्जा मिलने में देरी से राज्य का विकास प्रभावित होगा. सीमित संसाधनों में हमारी विकास गति प्रभावित होगी. विशेष दर्जा नहीं मिलने से बिहार की स्थिति बिलकुल वैसी ही है, जैसे किसी का पैर बांध कर रेस में उतार दिया जाना. मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के कृषि क्षेत्र को माॅनसून, बाढ़ और सूखे का सीधा असर पड़ता है. राज्य के 38 जिलों में से लगभग 15 जिले हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं. यह सही है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का वार्षिक विकास दर अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर रहा है.
लेकिन, राज्य के विकास का कदम हमारी भौगोलिक परिस्थितियां पीछे खींच देती हैं. क्या ऐसे में बिहार को विशेष दर्जे की सहूलियत नहीं मिलनी चाहिए? उन्होंने कहा कि बिहार में अर्थव्यवस्था का छोटा आधार होने के बावजूद नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के जीवन स्तर में सुधार लाने का अभूतपूर्व प्रयास किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement