Advertisement
प्रेमी हत्याकांड के मामले में प्रेमिका भेजी गयी जेल
मृत प्रेमी के पिता ने लड़की पर साजिश का आरोप लगाया था फुलवारीशरीफ. नौबतपुर पुलिस ने प्रेमी मृतक सुजीत कुमार हत्याकांड मामले में नयी-नवेली दुल्हन यानी प्रेमिका को शुक्रवार को जेल भेज दिया. मृतक के पिता कमलेश राय ने लड़की पर हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया था. लड़की की शादी 27 अप्रैल को […]
मृत प्रेमी के पिता ने लड़की पर साजिश का आरोप लगाया था
फुलवारीशरीफ. नौबतपुर पुलिस ने प्रेमी मृतक सुजीत कुमार हत्याकांड मामले में नयी-नवेली दुल्हन यानी प्रेमिका को शुक्रवार को जेल भेज दिया. मृतक के पिता कमलेश राय ने लड़की पर हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया था. लड़की की शादी 27 अप्रैल को हुई थी. पुलिस ने तीन दिनों से लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. समाज के लोगों ने दोनों परिवारों के बीच मामले को सुलझाने का प्रयास किया, मगर बात नहीं बनी.
मृतक के पिता अड़े रहे कि उसके बेटे की हत्या के मामले में लड़की ने साजिश की है. विवश होकर पुलिस को लड़की को जेल भेजना पड़ा. नयी शादीशुदा लड़की के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है. थानेदार रामाकांत तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या के मामले में लड़की ने ही साजिश की है. अनुसंधान जारी है.
क्या है मामला
मालूम हो कि तीन दिन पहले कुरकुरी निवासी प्रेमी सुजीत ने अपनी प्रेमिका नयी-नवेली शादीशुदा लड़की को मिलने के लिए बुलाया था. दोनों कार में बैठ कर नौबतपुर जा रहे थे. कार में ही में सुजीत ने लड़की पर दबाव डाला कि हर हाल में उसे मेरे साथ रहना होगा. लड़की द्वारा साथ रहने से इन्कार करने पर सुजीत ने पिस्टल से अपनी कनपटी में गोली मार ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement