पटना : चुनाव आचार संहिता समाप्त हुई, तो मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत 38 जिलों में 42,030 चापाकल लगाने का रास्ता साफ हो गया है. योजना के तहत विधायकों व विधान पार्षदों की अनुशंसा पर पंचायतों में पांच, नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में तीन, नगर परिषद के वार्डो में दो और नगर पंचायत के वार्ड में एक चापाकल लगाया जाना है.
विधायक और विधायकों की अनुशंसा पर चापाकल लगाने का जिम्मा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दिया गया है. विभाग ने संवेदकों को इस शर्त पर चापाकल लगाने की स्वीकृति दी है कि उन्हें कम-से-कम तीन वर्षो तक रखरखाव भी करना होगा.