19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन फॉर्म बिक्री में तेजी नहीं

पटना : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म की बिक्री तो शुरू हो गयी, लेकिन फॉर्म के खरीदार नहीं आ रहे हैं. इंटर परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने से फॉर्म भी जमा नहीं हो रहा है. छात्र-छात्रएं रिजल्ट का इतजार कर रहे हैं. रिजल्ट आने के बाद ही फॉर्म की बिक्री में तेजी की उम्मीद है. […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म की बिक्री तो शुरू हो गयी, लेकिन फॉर्म के खरीदार नहीं आ रहे हैं. इंटर परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने से फॉर्म भी जमा नहीं हो रहा है. छात्र-छात्रएं रिजल्ट का इतजार कर रहे हैं. रिजल्ट आने के बाद ही फॉर्म की बिक्री में तेजी की उम्मीद है. पटना विश्वविद्यालय ने एक जुलाई से सत्र शुरू करने और एकेडमिक सेशन को पटरी पर लाने को लेकर विवि द्वारा जल्दी में नामांकन शेडय़ूल जारी कर दिया.

यही कारण है कि इस महीने की शुरुआत में ही फॉर्म की बिक्री लगभग सारे कॉलेजों ने शुरू कर दी, लेकिन वहां फॉर्म खिड़की पर छात्र-छात्रएं नजर नहीं आते. दूसरा कि छात्रों को यह भी डर है कि छात्रों को नामांकन के लिए इंटर में जितना प्रतिशत अंक चाहिए. वह आयेगा या नहीं. इसलिए वे परीक्षाफल का इंतजार करना ही उचित समझते हैं. इसके अतिरिक्त नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान छात्र-छात्राओं को अपना अंक पत्र की छायाप्रति भी जमा करानी होती है और ऐसा बिना रिजल्ट आये संभव नहीं है.

यही कारण है कि अभी सिर्फ दो चार पुराने छात्र ही फॉर्म जमा कर रहे हैं. बीएन कॉलेज में अब तक मात्र छह फॉर्म ही जमा हुए हैं. बीएन कॉलेज में प्राचार्य प्रो पीके पोद्दार ने बताया कि इंटर परीक्षा नहीं होने से फॉर्म काफी कम बिक रहे हैं और कोई भी छात्र अभी फॉर्म जमा करने नहीं आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें