18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में छापा पुस्तकों की अवैध छपाई

लाखों रुपये की मशीन व काफी संख्या में पुस्तक बरामद, मालिक नहीं आया सामने पटना : गोपालपुर थाने के कछुआरा रोड में चल रहे सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और अनाधिकृत रूप से बीटीबीसी की पुस्तकें छापने के मामले का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में फिलहाल […]

लाखों रुपये की मशीन व काफी संख्या में पुस्तक बरामद, मालिक नहीं आया सामने
पटना : गोपालपुर थाने के कछुआरा रोड में चल रहे सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और अनाधिकृत रूप से बीटीबीसी की पुस्तकें छापने के मामले का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं है. पुलिस ने प्रेस से लाखों रुपये कीमत की मशीन व काफी संख्या में विभिन्न वर्ग की बीटीबीसी की पुस्तकें बरामद की है. हालांकि प्रेस का संचालक बालाजी फिलहाल पुलिस के सामने नहीं आया है.
पुलिस ने उसे मैसेज भी भिजवाया, लेकिन किताब छापने से संबंधित कोई कागजात को दिखाने के लिए कोई नहीं पहुंचा. बताया जाता है कि न्यू रतन प्रिया, हेवा प्रिंटर, मिसलेनियस आदि प्रिंटिंग प्रेस के संचालक ने प्रशासन को जानकारी दी कि उन लोगों को बीटीबीसी की पुस्तकें छापने के लिए अधिकार प्राप्त है.
इसके बावजूद अवैध रूप से सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में उक्त पुस्तकों की छपाई हो रही है. इस सूचना के बाद शनिवार की शाम बीडीओ के नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार की टीम ने सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारा. लेकिन पुलिस को आते देख वहां काम कर रहे कर्मचारी पिछले रास्ते से निकल गये और प्रेस में कोई नहीं था. इसके बाद टीम ने प्रेस का कोना-कोना खंगाल दिया.
इसमें बीटीबीसी की काफी मात्रा में छपी पुस्तकें, पुस्तकें छापने के लिए कागज का रॉल, लाखों की कीमत के मशीन, प्लेट व छपाई के लिए आवश्यक सामग्री बरामद की गयी. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रेस में छापेमारी की गयी. वहां से बीटीबीसी की काफी पुस्तकें, मशीन व छपाई की अन्य सामग्री बरामद की गयी है.
कुछ प्रिंटिंग प्रेस वालों ने जानकारी दी थी कि अनाधिकृत रूप से वहां पुस्तकों की छपाई प्राप्त हो रही है. फिलहाल कोई भी बीटीबीसी की पुस्तकों को छपाई करने का अधिकार प्राप्त होने का कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया है. जिसके कारण यह स्पष्ट है कि अनाधिकृत रूप से पुस्तकों की छपाई हो रही थी. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें