19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता : बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन को पूरे देश में दूसरा स्थान

नयी दिल्ली : रेलवे की स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में बिहार के मधुबनी स्टेशन ने देश में दूसरे स्थान हासिल किया है. स्थानीय कलाकारों ने पूरे स्टेशन का स्थानीय मधुबनी पेंटिंग से सौंदर्यीकरण किया है. तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन को भी दूसरा स्थान मिला है. वहीं महाराष्ट्र के बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों को शीर्ष स्थान […]

नयी दिल्ली : रेलवे की स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में बिहार के मधुबनी स्टेशन ने देश में दूसरे स्थान हासिल किया है. स्थानीय कलाकारों ने पूरे स्टेशन का स्थानीय मधुबनी पेंटिंग से सौंदर्यीकरण किया है. तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन को भी दूसरा स्थान मिला है.
वहीं महाराष्ट्र के बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से गुजरात के गांधीधाम , राजस्थान के कोटा और तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशनों को मिला है. पहले स्थान पर रहे विजेता को 10 लाख रुपये , दूसरे स्थान पर रहे विजेता को पांच लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को तीन लाख रुपये पुरस्कार में दिये जायेंगे.
कभी सबसे गंदे स्टेशनों में शामिल था : मधुबनी स्टेशन को 2015-16 में देश के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में शुमार किया गया था. स्थिति को सुधारने के लिए यहां अगस्त 2017 में खासतौर पर इन्‍वायरन्‍मेंट एंड हाउस कीपिंग पद पर भवेश कुमार झा की तैनाती की गयी. उन्होंने इसकी सुंदरता निखारने में मिथिला पेंटिंग के उपयोग का प्रस्ताव अधिकारियों के समक्ष रखा. इसकी अनुमति मिलने के बाद गांधी जयंती पर डीआरएम आरके जैन ने इसकी शुरुआत की. इसमें 184 कलाकार लगे. उन्होंने 10 दिनों में मिथिला पेंटिंग के जरिये इसका कायाकल्प कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें