Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत विरोध में पांच घंटे फोरलेन जाम
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार की रात कटौना गांव के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे पटना भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान खुसरूपुर के टिलहार निवासी […]
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार की रात कटौना गांव के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के लिए उसे पटना भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान खुसरूपुर के टिलहार निवासी सुरेश सिंह का पुत्र राकेश कुमार (32) के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवक खुसरूपुर से टिलहार अपने घर से जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल डाला.
इस घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे से 10 बजे तक फोरलेन को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, पर लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों के गुस्से को कम करने के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी आनंद कुमार भी जमीन पर बैठ गये.
ग्रामीण एसपी को जमीन पर बैठते देख ग्रामीण व पुलिस वाले दोनों हतप्रभ रह गये. इसके बाद जमीन पर ही बैठ कर ग्रामीण एसपी आनंद कुमार ने ग्रामीणों की बातें सुनीं और उन्हें समझाया. ग्रामीणों ने रोड जाम को लेकर मुकदमा नहीं करने, अंदर पास सड़क बनाने के लिए सार्थक पहल करने, टिल्हार के पास रात में फोरलेन पर ट्रकों को खड़ा नहीं होने देने, पीछे के सड़क जाम को लेकर दर्ज प्राथमिकी का पर्यवेक्षण कर न्याय देने की मांग की.
इस पर ग्रामीण एसपी ने उन्हें सार्थक पहल का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने और जाम हटाया. करीब पांच घंटे बाद फोरलेन पर यातायात बहाल हुआ. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार फोरलेन पर लगी रही.
लगन की मौसम में जाम लगने सें इस सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों की मांगें जायज
ग्रामीणों की मांग सही है. फोरलेन पर बराबर दुर्घटना हो रही है. खुसरूपुर में कई गांवों के पास भीतरी सड़क की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार और सड़क निर्माण ऑथिरिटी को पत्र लिखा जायेगा. इससे पूर्व फोरलेन जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर यातायात बहाल कराया.
आनंद कुमार, ग्रामीण एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement