10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पुलिस की पिटाई से बचने के लिए युवक भागा, ट्रैक्टर ने कुचला

परिजनों ने विरोध में पांच घंटे तक जाम की सड़क फतुहा : नदी थाने में पिटाई के दौरान बचने के लिए एक युवक के भागने लगा. जब पुलिस ने उसे खदेड़ा, तो ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. युवक की पहचान गुलमहियाचक सबलपुर निवासी शंकर राय के […]

परिजनों ने विरोध में पांच घंटे तक जाम की सड़क
फतुहा : नदी थाने में पिटाई के दौरान बचने के लिए एक युवक के भागने लगा. जब पुलिस ने उसे खदेड़ा, तो ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. युवक की पहचान गुलमहियाचक सबलपुर निवासी शंकर राय के पुत्र परमानंद राय (26) के रूप में हुई.
इस बात की जानकारी होते परिजनों व ग्रामीणों ने नदी थाना मौजीपुर पहुंच कर जम कर हंगामा किया और शव बिना पोस्टमार्टम कराये ही लेकर चल दिये. इसके बाद परिजनों ने सबलपुर विष्णु मंदिर के पास शव को रख कर फतुहा-पटना पुराने एनएच 30 को शाम चार बजे से जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी नदी थानाध्यक्ष के विरुद्ध जम कर नारेबाजी कर रहे थे. ग्रामीण एसपी के समझाने पर लोगों ने रात नौ बजे जाम हटाया. जानकारी के अनुसार नदी थाना क्षेत्र के गुलमहियाचक सबलपुर निवासी परमानंद राय की पत्नी सोनी देवी ने अपने पति, सास व ननद के विरुद्ध प्रताड़ना की शिकायत की थी.
इसी मामले में नदी थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह और थाने के मुंशी शुक्रवार को दोपहर परमानंद राय को थाने में बुलाया था. आरोप है कि थानाध्यक्ष ने परमानंद को समझाने के बजाय उसकी पत्नी सोनी देवी के बातों में आकर परमानंद की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से बचने के लिए परमानंद थाने से भाग निकला, तो पुलिस पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ी. इसी दौरान परमानंद ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि, नदी थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने पिटाई की बात से इन्कार किया और बताया कि दोनों पति-पत्नी को समझाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें