10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्रनगर पुल से कूदा युवक, मौत

पटना: मोबाइल फोन की रिपेयरिंग करनेवाला मोहम्मद एजाज (26 साल) सोमवार को राजेंद्रनगर पुल से नीचे कूद गया. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी जेब से मिले पहचानपत्र की फोटोकॉपी से उसकी पहचान भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के मोजाहीदपुर गली निवासी के रूप में हुई. […]

पटना: मोबाइल फोन की रिपेयरिंग करनेवाला मोहम्मद एजाज (26 साल) सोमवार को राजेंद्रनगर पुल से नीचे कूद गया. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी जेब से मिले पहचानपत्र की फोटोकॉपी से उसकी पहचान भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के मोजाहीदपुर गली निवासी के रूप में हुई.

उसी पर एजाज ने सुसाइड नोट भी लिखा था. वह पटना में राजाबाजार स्थित अपने फूफा मिंटू के घर पर रहता था. कुछ दिन पहले ही वह फूफा के यहां पहुंचा था और सोमवार को खुदकुशी कर ली. उसने खुदकुशी क्यों की इस बात की जानकारी सुसाइड नोट में स्पष्ट नहीं थी. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसने खुदकुशी क्यों की यह बात परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकती है.

फल व्यवसायी व एजाज के पिता मो नेहालुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को वह रात 12 बजे अपने घर से बिना किसी को बताये निकल गया था. सुबह में उससे दो बार बात हुई थी. उसने बताया था कि वह काफी टेंशन में है. इस पर उन्होंने उसे काफी समझाया और कहा था कि घर चले आओ, सब ठीक हो जायेगा. इसी बीच शाम में उन्हें पुलिस से घटना की जानकारी मिली. वे लोग ट्रेन से पटना के लिए आ रहे हैं.

खांसी की दवा सेवन करने का था आदी : एजाज को खांसी की दवा का सेवन करने की आदत थी. लेकिन, उसके पिता के अनुसार उसने यह आदत छोड़ दी थी. उसके पिता ने बताया कि उसने खुद ही बताया था कि अब उसे इसकी आदत नहीं है और ठीक है. उन्होंने कहा कि उसके खुदकुशी करने के कारणों की जानकारी उन्हें भी नहीं है. आखिर ऐसा उसके साथ ऐसा क्या हुआ, जो उसने इस तरह का कदम उठाया. बहन नाजिया की शादी एक जून को होने वाली है. इसकी तैयारी घर में शुरू हो चुकी थी.

तुम्हारी शादी में नहीं आ सकता, माफ करना
सुसाइड नोट में उसने लिखा है, हीरू, बिट्ट, पापा, नाजिया तुम्हें दुख नहीं देना चाहता हूं. मम्मी मैं वहां जा रहा हूं, जहां से कोई वापस नहीं लौट सकता. नाजिया, मैं तुम्हारी शादी में नहीं आ सकता, इसके लिए मुङो माफ कर देना. उसने आगे लिखा है, वह अपनी आदत नहीं छोड़ सकता है. मैं अपनी आदत से मजबूर हूं. इसके बाद उसने अंत में लिखा है कि यह पत्र जिसे भी मिले, वह उसके परिजनों को दे दें या फिर पुलिस तक पहुंचा दें. पत्र के अनुसार हीरू, बिट्ट व नाजिया उसके भाई-बहन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें