पटना : मैरिज ब्यूरो के माध्यम से संपर्क, फोन पर बातचीत और फिर प्रगाढ़ दोस्ती. लेकिन शादी के लिए रजिस्ट्री दफ्तर में पहुंचने के बाद लड़के-लड़की के बीच बढ़ी तकरार ने इस रिश्ते पर विराम लगा दिया है. आई कड़वाहट के बाद हंगामा इतना बढ़ गया है कि दोनों अब पटना के महिला थाने में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लड़की का कहना है कि दवा व्यवसायी निशिकांत ने उसे धोखा दिया है, पहले शादी का वादा किया लेकिन अब शादी से इनकार कर रहा है.
दूसरी तरफ निशिकांत का कहना है कि लड़की ने ही धोखा दिया है, वह तलाकशुदा है, दो बच्चे भी हैं, यह बात उसने बताया ही नहीं. उसने कहा कि किसी कीमत पर शादी नहीं करुंगा. अब लड़की शादी के लिए दबाव बना रही है. कई बार लड़के के घर बेऊर थाना क्षेत्र के तेजप्रताप नगर में लड़की ने हंगामा किया है. मंगलवार को भी लड़की के हंगामे के बाद बुधवार को लड़के वाले महिला थाने पहुंचे थे. लड़के का आरोप है कि महिला थाना प्रभारी ने छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज करने की धमकी देकर भगा दिया है.
दरअसल दिसंबर 2016 में शुभम मैरिज ब्यूरों के माध्यम से निशिकांत और समस्तीपुर के लड़की से बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों करीब आये. एक दूसरे से फोन पर बातचीत और दोस्त की तरह एक साथ कई जगह घूमे. निशिकांत का कहना है कि वह शादी के लिए तैयार था. 19 दिसंबर 2017 को रजिस्ट्री कार्यालय समस्तीपुर में जाकर दोनों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों एक दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं. महिला थाने में दोनों में काउंसिलिंग भी हुई लेकिन बात बनी नहीं. 14 मार्च 2018 को दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बढ़ते विवाद के बीच लड़की ने पटना में आकर लड़के के घर कई बार हंगामा किया.