Advertisement
10 वर्ष का मासूम साइकिल चोर गिरोह का सरगना
पटना : 10 साल का मासूम साइकिल चोर गिरोह का सरगना है. अलबत्ता यह सुनकर हैरानी होगी, लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई है. दरअसल इस बच्चे ने पटना में एक पूरी गैंग बना रखी है. इसमें एक दर्जन से अधिक सदस्य है. यह गिरोह साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता है और गिरोह में […]
पटना : 10 साल का मासूम साइकिल चोर गिरोह का सरगना है. अलबत्ता यह सुनकर हैरानी होगी, लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई है. दरअसल इस बच्चे ने पटना में एक पूरी गैंग बना रखी है. इसमें एक दर्जन से अधिक सदस्य है.
यह गिरोह साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता है और गिरोह में सभी दस से 13 साल के किशोर शामिल है. इनके गिरोह के संबंध में गांधी मैदान थाना पुलिस को उस समय जानकारी हुई जब साइकिल चोर के गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक चोरी की साइकिल बरामद की गयी है.
साइकिल के मालिक ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा : बताया जाता है कि मासूम सरगना व उसके साथ एक साइकिल को लेकर एक्जीविशन रोड से गुजर रहे थे. इन लोगों ने उसी इलाके से साइकिल को चुराया था.
इसके बाद वे लेकर जा रहे थे. जिसकी साइकिल गायब हुई थी, वह खोज रहा था और उसने इन तीनों को साइकिल लेते जाते हुए देख लिया और फिर पब्लिक की मदद से तीनों पकड़े गये.इस दौरान दस साल के मासूम सरगना ने साइकिल वाले को यहां तक प्रलोभन दिया कि तुम अपनी साइकिल ले जाओ और दो हजार रुपये भी देंगे. वह उन लोगों को छोड़ दे. लेकिन साइकिल मालिक इसके लिए तैयार नहीं हुआ. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, पुलिस पहुंची और तीनों को पकड़ कर गांधी मैदान पुलिस ले आयी. जहां मासूम सरगना ने चोरी की घटना में शामिल होने की जानकारी दी और बताया कि उसके गिरोह में एक दर्जन बच्चे शामिल है, जो साइकिल चोरी कर अपना खर्च निकालते है.
पुलिसिंग कम्युनिटी की है जरूरत
दस साल के बच्चे का साइकिल चोरों को सरगना होना बदलते सामाजिक परिदृश्य में चौंकानेवाली बात है. पुलिस के अफसरों का कहना है कि इस तरह के मामले में परिजनों की भूमिका खास होती है. वे अपने बच्चों को डांटते नहीं है. जांच के अफसरों का कहना है कि पैसे की चाह में अपने बच्चों को अपराध में झौंकने की घटनाएं आने वाले समय में और बढ़ेंगी. इसे रोकना समाज और पुलिस दोनों की जिम्मेवारी है. कम्युनिटी पुलिसिंग इस दिशा में कारगर साबित हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement