Advertisement
अंग्रेजी का प्रश्नपत्र देख छात्र खुश
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को 10वीं के परीक्षार्थियों की इंग्लिश व 12वीं की संगीत की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ. केंद्र से निकलते वक्त परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी. परीक्षार्थियों में कुछ ने प्रश्नपत्र को […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को 10वीं के परीक्षार्थियों की इंग्लिश व 12वीं की संगीत की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ.
केंद्र से निकलते वक्त परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी. परीक्षार्थियों में कुछ ने प्रश्नपत्र को मॉडरेड व किसी ने संतुलित बताया. वहीं शिक्षकों की मानें, तो प्रश्नपत्र अच्छा व आसान था. जिन परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को ठीक से पढ़ा व समझा होगा, उन्हें अच्छे अंक मिलेंगे.
पैटर्न आधारित प्रश्नपत्र : शिक्षकों ने बताया कि सभी प्रश्न निर्धारित पैटर्न पर आधारित थे. इस बार प्रश्नपत्र तैयार करने में संभवत: ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के बच्चों को भी ध्यान में रखा गया था.
कमजोर बच्चे भी अटके नहीं, इस तरह के प्रश्न थे. इस तरह यह कहा जा सकता है कि इंग्लिश का प्रश्नपत्र सभी बच्चों के लिए था.
चार खंड में प्रश्नपत्र : पैटर्न के मुताबिक प्रश्नपत्र चार खंडों में था. पहले खंड में दो पैसेज थे, जिन्हें पढ़ना था. दूसरे खंड में दो प्रश्न थे, जिसमें पाराग्राफ व एसे राइटिंग था. तीसरा खंड ग्रामर और चौथा लिटरेचर का था. ग्रामर में तीन प्रश्न थे.
थोड़ा मॉडरेट, थोड़ा ट्रिकी प्रश्नपत्र :
परीक्षार्थियों ने बताया कि पैसेज व राइटिंग के साथ ही ग्रामर सेक्शन भी आसान था. जबकि लिटरेचर सेक्शन थोड़ा ट्रिकी था, लेकिन अधिक उलझन नहीं हुई.
कुल मिला कर प्रश्न लेंदी नहीं थे. पूरे प्रश्नपत्र को हल करने के लिए पर्याप्त समय मिला. हालांकि कुछ परीक्षार्थियों ने ग्रामर को थोड़ा लेंदी बताया, तो कुछ ने कहा कि सवालों को हल करने में ही समय निकल गया. इस तरह रिविजन का समय नहीं मिल सका. कुल मिला कर परीक्षार्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement