Advertisement
बिहार : …..जब महिला रेल कर्मियों ने संभाली फुलवारीशरीफ स्टेशन की कमान
पटना : गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दानापुर रेलमंडल के फुलवारीशरीफ स्टेशन का माहौल बदला-बदला सा दिखा. स्टेशन के रेलवे लाइन पर काम कर रही महिला ट्रैक मैन से लेकर टीटीई, आरपीएसएफ, बुकिंग क्लर्क, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता और सहायक मंडल अभियंता, स्टेशन प्रबंधक से लेकर ट्रेनों के इंजन में सहायक लोको पायलट के […]
पटना : गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दानापुर रेलमंडल के फुलवारीशरीफ स्टेशन का माहौल बदला-बदला सा दिखा. स्टेशन के रेलवे लाइन पर काम कर रही महिला ट्रैक मैन से लेकर टीटीई, आरपीएसएफ, बुकिंग क्लर्क, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता और सहायक मंडल अभियंता, स्टेशन प्रबंधक से लेकर ट्रेनों के इंजन में सहायक लोको पायलट के रूप में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही तैनात थीं.
स्टेशन पर महिला रेल कर्मी सुबह आठ बजे से ही अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गयी थीं और प्लेटफॉर्म पर उतरने वाले यात्रियों की टिकट चेकिंग भी महिला टीटीई ही कर रही थीं.
स्टेशन की कमान संभाल रही महिलाओं के कार्य को देखने खुद दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर दोपहर एक बजे स्टेशन पहुंचे और प्लेटफॉर्म पर तैनात टीटीई, रेलवे लाइन पर काम कर रही ट्रैक मैन और पैनल पर कार्यरत कर्मियों से मिले. इस दौरान डीआरएम ने बेहतरीन कार्य करने वाली टीटीई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पैनल पर तैनात थीं महिला स्टेशन मास्टर : फुलवारीशरीफ स्टेशन के पैनल पर सहायक स्टेशन मास्टर अंतरा विश्वास तैनात की गयी थीं. पैनल पर तैनात अंतरा विश्वास ही स्टेशन पर रुकने और स्टेशन से पास कराने के लिए प्लेटफॉर्म का निर्णय ले रही थीं.
इसके साथ ही स्टेशन पर दो जनरल व दो आरक्षण टिकट काउंटर हैं, जहां महिला बुकिंग क्लर्क ने दो बजे तक ड्यूटी की. वहीं, स्टेशन की सुरक्षा में भी सिर्फ आरपीएसएस के महिला जवान ही तैनात किये गये थे. वहीं, रेलवे लाइन पर काम कर रही जया कुमारी व साधना ने कहा कि रेलवे लाइन पर काम करना बहुत मुश्किल है, फिर भी सभी काम करती हैं.
पटना-बक्सर मेमू ट्रेन चलायी
दानापुर में कार्यरत तीन महिला सहायक लोको
पायलट ने अलग-अलग मेमू ट्रेनें चलायी. ट्रेन संख्या
63227 पटना-बक्सर मेमू को टिंकी कुमारी, ट्रेन संख्या 63227 पटना-मुगलसराय मेमू को सोनी कुमारी और ट्रेन संख्या 63264 मुगलसराय-पटना मेमू को विभा कुमारी गंतव्य स्टेशन तक ले गयीं. ट्रेन संख्या 63227 पटना-
बक्सर मेमू जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-पांच पर साढ़े सात बजे खड़ी हो गयीं और बक्सर रूट की यात्री सवार होने लगे.सहायक लोको पायलट टिंकी कुमारी 7:45 बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची और इंजन में सवार हो गयी. स्टेशन प्रबंधक ने जैसे ही सिग्नल दिया, तो टिंकी कुमारी हाॅर्न बजाया और ट्रेन आगे के लिए रवाना की.
इस दौरान जंक्शन के देवेंद्र प्रसाद व राकेश कुमार
उपस्थित थे. डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बिहार जैसे राज्य में महिलाएं स्टेशन प्रबंधन से लेकर ट्रैक मैन तक का काम कर रही हैं. यह गर्व की बात है. हालांकि, दानापुर रेलमंडल में महिला कर्मियों की संख्या कम है, फिर भी उन्होंने स्टेशन संभाल कर दिखाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement