Advertisement
पीएमसीएच में मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू
पटना : भारत सरकार की योजना के तहत रेल-टेल ने पीएमसीएच परिसर में वाई-फाई सिस्टम इंस्टॉल कर दिया. गुरुवार से पीएमसीएच परिसर में मुफ्त वाई-वाई सेवा की शुरुआत हो गयी. इस सुविधा से मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रोफेसर डॉक्टरों को रिसर्च पेपर, मरीजों के डाटा और रेफरेंस दिखने में काफी सुविधा मिलेगी. वहीं, […]
पटना : भारत सरकार की योजना के तहत रेल-टेल ने पीएमसीएच परिसर में वाई-फाई सिस्टम इंस्टॉल कर दिया. गुरुवार से पीएमसीएच परिसर में मुफ्त वाई-वाई सेवा की शुरुआत हो गयी. इस सुविधा से मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रोफेसर डॉक्टरों को रिसर्च पेपर, मरीजों के डाटा और रेफरेंस दिखने में काफी सुविधा मिलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत भी पीएमसीएच के पूरे परिसर को वाई-फाई सेवा से लैस करने की योजना है. इस योजना पर भी कार्य चल रहा है.
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएमसीएच अपग्रेडेशन में एक कदम आगे बढ़ा है. मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू होने के बाद लाइब्रेरी से बाहर की पुस्तकें, रिसर्च पेपर, रेफरेंस और मरीजों के डाटा देखने में काफी सुविधा मिलेगी. रेल-टेल द्वारा पीएमसीएच के लाइब्रेरी, प्राचार्य ऑफिस, एनाटॉमी विभाग, नॉन मेडिसिन सहित कई विभागों में वाई-फाई सिस्टम इंस्टॉल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement