Advertisement
अब सर्जरी से ही सीधी हो जायेगी रीढ़ की टेढ़ी हड्डी
पटना : टेढ़ी रीढ़ की हड्डी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनका सही इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में संभव हो पायेगा. क्योंकि अस्पताल प्रशासन जल्द ही कंजैनिटल स्कोलियोसिस नाम की इस बीमारी का इलाज शुरू करने जा रही है. ऐसे में अब रीढ़ की हड्डी का […]
पटना : टेढ़ी रीढ़ की हड्डी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनका सही इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में संभव हो पायेगा. क्योंकि अस्पताल प्रशासन जल्द ही कंजैनिटल स्कोलियोसिस नाम की इस बीमारी का इलाज शुरू करने जा रही है.
ऐसे में अब रीढ़ की हड्डी का टेढ़ापन बहुत हद तक खत्म हो जायेगा. इस सुविधा के शुरू करने के बाद आईजीआईएमएस प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां रीढ़ की टेढ़ी हड्डी का ऑपरेशन नयी तकनीक से की जाएगी. न्यूरो विभाग के अंतर्गत यह इलाज होगा.आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की माने तो पटना सहित पूरे बिहार में करीब एक लाख ऐसे लोग हैं जो कंजैनिटल स्कोलियोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं. सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज नहीं होने के चलते मरीज प्राइवेट या फिर प्रदेश के बाहर दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु आदि राज्यों में जाकर ऑपरेशन कराते थे. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इस जटिल ऑपरेशन की कीमत 12 से 13 लाख रुपये है, लेकिन आईजीआईएमएस में इस जटिल ऑपरेशन महज पांच लाख के अंदर ही हो जायेगी. सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल से यह सुविधा शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement