10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जदयू (शरद) ने 21 जिला अध्यक्षों को किया नियुक्त

पटना : पार्टी गठन के पहले जदयू (शरद) ने प्रदेश में 21 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसकी सूची जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस महीने के अंत तक अन्य जिलों में भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जायेगी. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बारे में […]

पटना : पार्टी गठन के पहले जदयू (शरद) ने प्रदेश में 21 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसकी सूची जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस महीने के अंत तक अन्य जिलों में भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जायेगी. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी यूपीए गठबंधन के साथ है. वह यूपीए के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. इस दौरान अजीत कुमार सिंह, पिंटू कुशवाहा और बजरंगी यादव मौजूद रहे.
शरद यादव का बिहार दौरा : पार्टी के प्रदेश महासचिव बीनू यादव ने कहा कि 20 से 23 फरवरी तक शरद यादव बिहार के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे. इसका मकसद प्रदेश में फैल रही अव्यवस्था के खिलाफ लोगों के बीच संदेश पहुंचाना है.
उन्होंने बताया कि शरद यादव 21 फरवरी को वैशाली, हाजीपुर होते हुए मोतिहारी में रात्रि विश्राम करेंगे. 22 को बजिया, समरा, छपवा, माधोपुर, पिपरा होते हुए बेतिया पहुंचेंगे. 23 फरवरी को बेतिया के वृंदावन आश्रम जायेंगे. 24 फरवरी को दीघा में किसान महापंचायत में शरीक होंगे.वहां आवास बोर्ड की करीब 1000 एकड़ जमीन के मुद्दे को लेकर करीब 4000 किसान परेशान हैं.
पार्टी की सूची के अनुसार जिला और जिलाध्यक्ष
पश्चिम चंपारण- अमित कुमार, पूर्वी चंपारण-जीतेन्द्र कुशवाहा, सीतामढ़ी-सुरेंद्र कुमार, शिवहर-मानवेंद्र नाथ त्रिवेदी, दरभंगा-देवकांत राय, समस्तीपुर- सत्यनारायण यादव, पूर्णिया- निरंजन कुशवाहा, भागलपुर-मो हसीं अख्तर, मुंगेर-मो जफर अहमद, खगड़िया-फैजान आलम, लखीसराय-कपिलदेव प्रसाद यादव, आरा-राजेंद्र ठाकुर, रोहतास-चुनचुन पासवान, कैमूर (भभुआ)-मनोज यादव, औरंगाबाद-सुनील कुमार यादव, जहानाबाद-भूषण कुमार वर्मा, गया-रवि वर्णवाल, बक्सर-रामाशीष कुशवाहा, सहरसा-धनिकलाल मुखिया, वैशाली-रंजीत कुमार राय, मुजफ्फरपुर-दिनेश राय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें