Advertisement
पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन में पीयू के छात्रों को Rs 20 में मिलेगा भरपेट खाना
छह महीनों में राज्य भर में 12 ऐसी कैंटीन खोलने की योजना पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्रों को अब होटल की जगह 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को राजधानी पटना में आम छात्रों के लिए पटना कॉलेज के […]
छह महीनों में राज्य भर में 12 ऐसी कैंटीन खोलने की योजना
पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्रों को अब होटल की जगह 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को राजधानी पटना में आम छात्रों के लिए पटना कॉलेज के सामने पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि यह जन आहार कैंटीन छात्रों और आम जनता का अधिकार है. इसकी शुरुआत पटना और मधेपुरा से हो चुकी है. जल्द ही पटना में तीन और पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन खोले जायेंगे. इसके अलावा आने वाले छह महीनों में राज्य भर में 12 ऐसी कैंटीन खोलने की योजना है, जो कम से कम आम जनों को भरपूर पौष्टिक आहार दे सके.
सांसद ने कहा कि ‘पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन’ की शुरुआत जन अधिकार छात्र परिषद के छात्रों की संयुक्त भागीदारी से हुई. मेरे मन में यह ख्याल छह महीने पहले आया, जब मुझे पता चला कि खाद्य सुरक्षा बिल का महज चार प्रतिशत खाद्यान्न ही लोगों तक पहुंच पाता है. इसके अलावा छात्रों को समुचित पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि इस कैंटीन का मकसद राजनीति नहीं है. लोगों ने देश में सरकारी पैसों पर अम्मा कैंटीन और इंदिरा कैंटीन खोला और उस पर राजनीतिक रोटी सेंका. उनका मकसद राजनीति से परे लोगों के अधिकार को उन तक पहुंचाना है. सांसद ने बिना नाम लिए राजद नेता पर भी हमला बोला और कहा कि किसी को कुर्सी बचाने की पड़ी है तो किसी को परिवार बचाने की पड़ी है. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र कुशवाहा, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement