19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को प्रधानाचार्यों के साथ करेंगे बैठक

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कुशल युवा कार्यक्रम पर होगी चर्चा पटना. सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ तीन फरवरी को बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम का लक्ष्य दिया जायेगा. डीआरसीसी के जिलावार रैंकिंग प्रतिवेदन पर खेद प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि कॉलेज […]

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कुशल युवा कार्यक्रम पर होगी चर्चा
पटना. सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ तीन फरवरी को बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम का लक्ष्य दिया जायेगा. डीआरसीसी के जिलावार रैंकिंग प्रतिवेदन पर खेद प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि कॉलेज स्तर पर, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर कुशल युवा कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को सभी बैकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी, ताकि लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द हो पाये. जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत योजनाओं के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच लक्ष्य निर्धारित करेंगे. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्राें में प्रचार-प्रसार कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें