20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से वीडियो चैट कर रहा था युवक, बात करते-करते खुद को गोली से उड़ाया

पटना : अपनी पसंद के बदले दूसरी जगह शादी की बात चलाने से नाराज युवक ने प्रेमिका से वीडियोकॉल के दौरान अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की देर रात दो और ढाई बजे के बीचपटनामें बेऊर थाने के साईंचक गांव में हुई. पुलिस के अनुसार युवक बाइकर्स गैंग का […]

पटना : अपनी पसंद के बदले दूसरी जगह शादी की बात चलाने से नाराज युवक ने प्रेमिका से वीडियोकॉल के दौरान अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की देर रात दो और ढाई बजे के बीचपटनामें बेऊर थाने के साईंचक गांव में हुई. पुलिस के अनुसार युवक बाइकर्स गैंग का सदस्य था. जानकारी के अनुसार लड़के के पिता उसकी शादी दूसरी जगह करने का दबाव डाल रहे थे. चार-पांच दिनों में लड़की वाले लड़के को देखने आने वाले भी थे. दूसरी लड़की से शादी की बात उसने प्रेमिका को बता दी थी.

दो घंटे तक प्रेमिका से की बातचीत
घटना की रात में उसने वीडियो कॉल कर करीब दो घंटे तक प्रेमिका से बातचीत भी की. बातचीत के दौरान ही युवक ने सिर में गाली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसके कमरे से मोबाइल, एक पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. एफएसएल टीम मौके से साक्ष्य जमाकर जांच के लिए ले गयी है.

प्रेमिका ने रोका, लेकिन कर ली आत्महत्या
जानकारी के अनुसार घटना की रात आकाश उर्फ बंटी ने प्रेमिका से दो घंटे तक मोबाइल पर बात की. कुछ देर बाद अपने बिस्तर पर जाकर वीडियो कॉल कर प्रेमिका से बात करने लगा और प्रेमिका के सामने ही पिस्टल में गोली लोड करने लगा. पिस्टल लोड होता देखकर प्रेमिका घबरा गयी और बार-बार उसे पिस्टल फेंकने को कहा. बंटी ने उसकी बात मानकर पिस्टल से गोली निकाल दी, लेकिन कुछ देर बाद उसने फिर पिस्टल में गोली लोड कर वीडियो लाइव कॉल करते हुए सिर पर गोली मार ली.

गोली की आवाज सुनी तो प्रेमी के मोबाइल पर 80 बार किया कॉल
प्रेमिका ने भी गोली की आवाज सुनी तो घबरा कर तीन बजे रात तक प्रेमी के मोबाइल पर 80 बार कॉल किया, लेकिन मोबाइल नहीं उठा. प्रेमिका परेशान हो गयी. वह बंटी के फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड जानती थी. उसका एकाउंट खोला तो बंटी के दोस्त सौरभ और चंदन से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी.

मृतक के पिता ने बतायी ये वजह
पिता संजय कुमार सिंह ने बताया कि साले की पत्नी ने बराबर मेरे पुत्र को डांटती थी कि उस लड़की से प्रेम मत करो. इससे वह डिप्रेशन में चला गया और गोली मारकर आत्महत्या कर ली. संजय कुमार राय मूल रूप से हाजीपुर के रहने वाले हैं. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. छोटा भाई बादल कुमार सात साल का है. आकाश इंटर में फेल भी कर चुका है. इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया. बेऊर के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. वह बाइकर भी है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

मां को बतायी थी मन की बात
ईंट-गिट्टी के व्यवसायी व प्रॉपर्टी डीलर संजय सिंह राय अपने 19 वर्षीय बेटा आकाश उर्फ बंटी की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह करना चाहते थे, लेकिन इस बात के लिए वह तैयार नहीं था. जानकारी के अनुसार वह किसी लड़की से प्रेम करता था और उससे ही शादी करना चाहता था. बंटी ने यह बात चार दिन पहले अपनी मां को बतायी थी और कहा था कि शादी करूंगा तो प्रेमिका से ही. चार-पांच दिन बाद ही आकाश उर्फ बंटी को लड़की वाले देखने के लिए आने वाले थे, जिसके कारण वह हमेशा दबाव में रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें