Advertisement
बिहार : बीएन कॉलेज में अश्लील डांस मामले में आज पेश होंगे प्रिंसिपल व सुपरिटेंडेंट, कार्रवाई जारी
पटना : सरस्वती पूजा की रात (22 जनवरी) बीएन कॉलेज के हॉस्टल में कराये गये अश्लील डांस के मामले में पूछताछ के लिए जांच कमेटी ने सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल और हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को उपस्थित होने को कहा है. पटना सदर एसडीएम और टाउन डीएसपी के सामने दोनों लोगाें को अपना पक्ष रखना होगा. […]
पटना : सरस्वती पूजा की रात (22 जनवरी) बीएन कॉलेज के हॉस्टल में कराये गये अश्लील डांस के मामले में पूछताछ के लिए जांच कमेटी ने सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल और हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को उपस्थित होने को कहा है.
पटना सदर एसडीएम और टाउन डीएसपी के सामने दोनों लोगाें को अपना पक्ष रखना होगा. जांच कमेटी यह सवाल पूछेगी कि हॉस्टल में कैसे इस तरह के कार्यक्रम किये गये. हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को जानकारी थी या नहीं, अगर थी तो उन्होंने इसका आयोजन करनेवालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की. दोनों का पक्ष जानने के बाद जांच कमेटी अगले दिन यानी मंगलवार को डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप सकती है.
गौरतलब है कि हॉस्टल में हुए अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद तथा समाचारपत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया था और जांच कमेटी बनायी थी. डीएम ने जांच कमेटी को यह भी निर्देश दिया है कि बीएन कॉलेज के हॉस्टल की जांच करें और हॉस्टल में अवैध रूप से रहनेवाले लोगों को हॉस्टल से निकाला जाये. जब जांच के लिए टीम जाये, तो अधिकारी हॉस्टल में खुद जाकर देखें और जिस हॉस्टल के रूम में आपत्तिजनक सामान मिले, तो उस छात्र पर कानून के तहत कार्रवाई की जाये.
प्राचार्य को आज सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज मामले में सोमवार को रिपोर्ट आने की संभावना है. क्योंकि, कॉलेज की ओर से दी गयी तीन दिनों की समय सीमा समाप्त हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कमेटी की ओर से जांच पूरी कर ली गयी है सोमवार को रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य को सौंप दी जायेगी. कॉलेज उसके अनुरूप कार्रवाई करेगी. साथ वह उक्त रिपोर्ट को विवि को भी भेजा जायेगा. कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने कहा कि जो भी इसमें दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उक्त मामले को लेकर विवि के सिंडिकेट की बैठक में भी निंदा की गयी. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जांच प्रगति पर है और दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. हॉस्टल में रह रहे छात्रों के अभिभावकों को भी पत्र लिखा जायेगा, ताकि उन्हें भी इन बातों की जानकारी हो सके. पुलिस अपने स्तर से भी कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement