Advertisement
बिहार : मंगेतर और उसके प्रेमी ने 6 लाख की सुपारी देकर करायी रेलवे ड्राइवर की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
मीठापुर बस स्टैंड पर मंगेतर व उसकी बहन को गिफ्ट देकर निकला था मनीष पटना : पुलिस ने रेलवे ड्राइवर मनीष कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस हत्या को मनीष की मंगेतर पूजा प्रिया और उसके प्रेमी राहुल सिन्हा ने करायी थी. राहुल ने हत्या के लिये 6 लाख रुपये की सुपारी […]
मीठापुर बस स्टैंड पर मंगेतर व उसकी बहन को गिफ्ट देकर निकला था मनीष
पटना : पुलिस ने रेलवे ड्राइवर मनीष कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस हत्या को मनीष की मंगेतर पूजा प्रिया और उसके प्रेमी राहुल सिन्हा ने करायी थी. राहुल ने हत्या के लिये 6 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने राहुल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल पूजा प्रिया और ननेश्वर ठाकुर की तलाश की जा रही है.
इस हत्याकांड के पीछे पूजा प्रिया और राहुल सिन्हा की प्रेम कहानी है. जानकारी के मुताबिक पूजा का मनीष के साथ इंगेजमेंट हो गया था और पांच दिन बाद शादी होनेवाली थी. लेकिन, यह शादी न तो पूजा को मंजूर थी और न ही राहुल को. घरवालों के दबाव में पूजा का रिश्ता मनीष के साथ इंगेजमेंट तक पहुंचा गया था. इसी चक्कर में मनीष को जान गंवानी पड़ी.
साजिश के तहत होनेवाली साली ने बर्थ-डे का बहाना कर मनीष को बुलाया था : छह लाख की सुपारी तय होने के बाद राहुल के पिता ने दानापुर में मौजूद एक कठ्ठा जमीन 22 लाख रुपये में बेच दी. महानंद यादव समेत दोनों सुपारी किलर को डेढ़ लाख रुपया एडवांस दे दिया गया और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही गयी. वहीं, ननेश्वर को सुपारी किलर से मिलाने के लिये 20 हजार रुपये मिले. दोनों सुपारी किलर ने पूजा की छोटी बहन नेहा प्रिया को मोहरा बनाया और बर्थ-डे का बहना कर मनीष को बुलाने को कहा.
10 नवंबर की शाम को मनीष गिफ्ट लेकर मीठापुर बस स्टैड पहुंचा. यहां पल्सर से पहुंचे महानंद यादव ने मनीष की दूर से पहचान की फिर दो बाइक से पांच लोगों ने मनीष का पीछा किया. इस दौरान पुनपुन थाना क्षेत्र के बसुहार पुल के पास महानंद यादव ने मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सबसे पहले राहुल को गिरफ्तार किया और फिर उसके द्वारा हत्या की पूरी कहानी कबूल कर लेने के बाद महानंद और पिंटू उर्फ टिंकू उर्फ पिंकू को गिरफ्तार किया. अभी पूजा प्रिया और ननेश्वर ठाकुर की तलाश चल रही है.
ऐसे रची गयी थी मनीष की हत्या की साजिश
दरअसल पूजा प्रिया और फुलवारीशरीफ के रहनेवाले राहुल सिन्हा एक साथ केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे. पढ़ाई के दौरान ही दोनों के प्रेम संबंध हो गये थे. दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था.
लेकिन, पूजा के घरवाले राजी नहीं थे. इस बीच पूजा प्रिया की शादी जहानाबाद जिले के खिदरपुर के रहनेवाले रेलवे ड्राइवर मनीष कुमार से तय हो गयी. घरवालों ने आनन-फानन में इंगेजमेंट भी कर दिया. लेकिन, इंगेजमेंट के बावजूद पूजा प्रिया और राहुल सिन्हा ने अक्तूबर माह में कोर्ट में शादी कर ली. इसमें पूजा की छोटी बहन नेहा प्रिया गवाह बनी थी.
इधर शादी की तिथि करीब आने लगी. फिर पूजा और राहुल ने मिलकर मनीष को रास्ते से हटाने का प्रोग्राम बनाया. इसके लिए राहुल सिन्हा ने अपने पड़ोसी ज्योतिषी ननेश्वर ठाकुर से मदद मांगी. ननेश्वर ने दो सुपारी किलर महानंद यादव और पिंटू उर्फ टिंकू उर्फ पिंकू काे तय किया. दोनों ननेश्वर के मकान में किरायेदार थे. दोनों कई बार जेल जा चुके हैं. ननेश्वर ने राहुल और पूजा प्रिया को दोनों सुपारी किलर से मिलवाया. छह लाख रुपये की सुपारी देने की बात तय हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement