Advertisement
बिहार : लालू की सुरक्षा को लेकर डरे राजद ने पीटी थी छाती : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सजायाफ्ता की सुरक्षा को लेकर डरे राजद के सांसद ने लोकसभा में छाती पीटी थी. सुरक्षा में कटौती से उनकी घिग्गी बंधी थी. खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताने वाले को किस बात का डर था. जिसके तीन मिलियन फ्लोअर […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सजायाफ्ता की सुरक्षा को लेकर डरे राजद के सांसद ने लोकसभा में छाती पीटी थी. सुरक्षा में कटौती से उनकी घिग्गी बंधी थी. खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताने वाले को किस बात का डर था.
जिसके तीन मिलियन फ्लोअर हों, उन्हें सुरक्षा की क्या जरूरत थी? राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अगर लोग इतने ही पसंद करते थे तो वो सुरक्षा के दायरे में क्यों रहते थे? उन्होंने कहा कि जब से लालू प्रसाद की सुरक्षा में कटौती की गयी थी तब से इनके बेटे और राजद के नेता व विधायक ऐसे कर रहे हैं जैसे उनका कवच कुंडल छीन गया हो. विधानमंडल में भी इनके विधायक गाली-गलौज कर रहे थे. इनके बेटे तो गाली के साथ हाथापाई करने को आतुर हो गये थे.
ये बेचैनी इसलिए कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद की सुरक्षा में कटौती क्यों हुई थी? संजय सिंह ने शिवानंद तिवारी पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ आंदोलन करना गलत है? क्या इसके खिलाफ मानव शृंखला बनाना गलत है?
शिवानंद तिवारी इसी उम्मीद में हैं कि लालू प्रसाद एक बार उन्हें राज्यसभा या एमएलसी बना देंगे. ये सही को भी गलत और गलत को भी सही ठहराते हैं. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक शिवानंद तिवारी हनुमान चालीसा छोड़कर लालू चालीसा पढ़ रहे हैं. लेकिन वे भूल रहे हैं कि लालू प्रसाद ने एक और बाबा को अपने खेमे में रख लिया है और वो अपने जुगाड़ में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement