20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक 33 हजार घरों में पहुंचेगा पानी

नगर विकास मंत्री ने की पटना व मुजफ्फरपुर की योजनाओं की समीक्षा 120 किमी पाइपलाइन से सप्लाई होगा साफ पानी पटना : इस साल के अंत तक राजधानी के कई इलाकों में नये पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति होने लगेगी.बुडको ने 18 में से पांच जलमीनारों का टेंडर पूरा कर लिया है. इन पांच जलमीनारों […]

नगर विकास मंत्री ने की पटना व मुजफ्फरपुर की योजनाओं की समीक्षा
120 किमी पाइपलाइन से सप्लाई होगा साफ पानी
पटना : इस साल के अंत तक राजधानी के कई इलाकों में नये पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति होने लगेगी.बुडको ने 18 में से पांच जलमीनारों का टेंडर पूरा कर लिया है. इन पांच जलमीनारों से करीब 33120 घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. मंगलवार को नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने पटना व मुजफ्फरपुर के जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए पटना वाटर सप्लाई योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डीपीआर सहित अन्य जरूरी कागजात दुरुस्त कर वाटर सप्लाइ का काम पूरा किया जाये. मंत्री को बताया गया कि 18 पानी टंकी का टेंडर किया गया है, जिसमें से फिलहाल पांच की पूरी प्रक्रिया कर ली गयी है. उसका कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. बैठक में प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद सहित बुडको व पीएचइडी के अधिकारी मौजूद रहे.
50 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट
जिन पांच जलमीनार का टेंडर हुआ है, उनमें शेखपुरा मोड़, ए एन कॉलेज, एसके नगर, अदालत गंज और अंटा घाट शामिल हैं. इनके लिए बिछने वाले 120 किमी पाइपलाइन कार्य में अब तक 11 किमी पाइपिंग हो चुका है. इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 50 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. 18 जलमीनार के अलावा और भी 20 जगह को चिन्हित किया गया है, ताकि पटना के 72 वार्ड को पूर्ण किया जा सके. मंत्री ने कहा कि जमीन चिह्नित करने का कार्य नगर निगम के साथ मिल कर जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि निर्मित होने वाली पानी टंकी के नीचे में ही वार्ड पार्षदों के लिए ऑफिस बनेगा, जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया होंगी.
बुडको कर रहा दो नालों का निर्माण : बैठक में बताया गया कि पटना में ड्रेनेज सिस्टम स्ट्रॉम वाटर पर भी काम हो रहा है. कुल 09 नाला बनना है, जिनमें सात पथ निर्माण विभाग जबकि दो बुडको बना रहा है. बुडको के दो नाले मंदिरी व सर्पेंटाइन नाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें