पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 जनवरी को बिहार दौरे पर आयेंगे. लेकिन इस बार वह पटना नहीं आयेंगे. अपने ढाई से तीन घंटे के इस दौरा कार्यक्रम में वह नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से सीधे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरेंगे.
यहां वह दोपहर करीब दो बजे पहुंचेंगे. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में दोपहर करीब तीन बजे पहुंचेंगे. उन्हें नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें शामिल होना है.
करीब एक घंटा के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह शाम करीब चार बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वापस नयी दिल्ली के लिए शाम करीब पांच बजे रवाना हो जायेंगे. हालांकि, अब तक यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह बौद्ध संत परम पावन दलाई लामा से मिलेंगे या नहीं. राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विशेष बैठक की.
इसमें उन्होंने पुलिस महकमे को सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े तमाम इंतजाम करने के निर्देश दिये. इसके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग, सड़क समेत अन्य विभागों को हेलीपैड बनाने से लेकर अन्य इंतजाम करने के लिए कहा. सुरक्षा के लिए करीब 200 की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों को गया और करीब 250 जवानों को राजगीर के लिए रवाना कर दिया गया है. गया में दलाई लामा के प्रवास कार्यक्रम को लेकर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.