Advertisement
नर्सिंग स्कूल और जीजीएस अस्पताल की बिजली कटेगी
चार करोड़ 70 लाख रुपये हैं बकाया, विभाग ने निर्गत किया नोटिस पटना सिटी : विद्युत प्रमंडल पटना सिटी की ओर श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. निर्गत नोटिस की मियाद गुरुवार को पूर्ण हो जायेगी. इसके बाद विभाग की ओर से अस्पताल […]
चार करोड़ 70 लाख रुपये हैं बकाया, विभाग ने निर्गत किया नोटिस
पटना सिटी : विद्युत प्रमंडल पटना सिटी की ओर श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. निर्गत नोटिस की मियाद गुरुवार को पूर्ण हो जायेगी.
इसके बाद विभाग की ओर से अस्पताल व नर्सिंग स्कूल की बिजली काट दी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने संदीप प्रकाश ने बताया कि विभाग का अस्पताल पर चार करोड़ 70 लाख की राशि बकाया है. नोटिस निर्गत करने के उपरांत विभाग में बकाया बिजली बिल की कुछ राशि जमा कर दी जाती है. इसके बाद छोड़ दिया जाता है.
यह व्यवस्था बीते दस वर्षों से चल रहा है. कार्यपालक अभियंता की मानें, तो विभाग की ओर से पंद्रह दिनों का नोटिस दिया गया था, जिसमें कहा गया कि उक्त अवधि में बिजली बिल जमा कर दें, ऐसा नहीं होने पर विभाग बिजली कनेक्शन काट देगा. निर्गत नोटिस की मियाद गुरुवार को पूर्ण हो जायेगी. इसके बाद विभाग शुक्रवार को अभियान चला कर बिजली कनेक्शन काट देगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बकायेदार के खिलाफ बिजली काटने का अभियान चल रहा है. इसके तहत घरेलू व व्यावसायिक दोनों उपभोक्ताओं के घरों की बिजली बकाया नहीं चुकाने पर काटी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement