8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में सुनी पीएम मोदी के ”मन की बात”

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए रविवार को भाजपाप्रदेश कार्यालय में भारतीयजनता पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई नेता और कार्यकर्ता मन की बात सुनते दिखे. इस […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए रविवार को भाजपाप्रदेश कार्यालय में भारतीयजनता पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई नेता और कार्यकर्ता मन की बात सुनते दिखे.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छता, युवाओं को बल और हज पर महिलाओं को अकेले जाने की बात की. मन की बात सुनने के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि मैं बिहार के नौजवानों के लिये सम्मेलन का आयोजन करूंगा ताकि जान सकूं कि उनके मन में बिहार को लेकर क्या संभावनाएं और आशा है. पीएम के मन की बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2017-18 मुस्लिम महिलाओं के लिये मुक्ति का साल रहा. सुशील मोदी ने कहा कि 2018 का वर्ष बिहार के लिये लालटेन और ढिबरी से मुक्ति दिलाने वाला होगा. साथ ही कृषि रोड मैप को लागू करने वाला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें