पटना: सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. सफलता के मामले में 10 वीं में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. रिजल्ट 2012 के मुकाबले अच्छा है. पिछले साल सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.19 था, जबकि इस साल 98.76 फीसदी विद्यार्थी अगली कक्षाओं में जायेंगे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पटना के 18 स्कूलों के 5264 विद्यार्थियों में 896 (17.02 प्रतिशत) ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.
इन स्कूलों में लोयला हाइस्कूल अव्वल रहा है. इसके 235 विद्यार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 101 विद्यार्थियों (42.97 प्रतिशत) को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. 66 विद्यार्थियों को नौ से ऊपर और 35 को आठ से ऊपर सीजीपीए हासिल हुआ है. दूसरे स्थान पर डीपीएस रहा है. इसके 39.27 प्रतिशत विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है.
पटना रिजन में 99. 42 फीसदी लड़कियां और 99.24 फीसदी लड़के सफल रहे. सम्मिलित रूप से लड़के व लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99.30 है. पटना रिजन का रिजल्ट इलाहाबाद , दिल्ली व गुवहाटी रिजन से इस बार बेहतर है. चेन्नई रिजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है, जहां 99.80 प्रतिशत अगली कक्षा में जाने के हकदार होंगे.
इस क्षेत्र का रिजल्ट 26 मई को ही जारी कर दिया गया था. दूसरे स्थान पर पंचकुला रहा , जहां सफल छात्रों का प्रतिशत 99.45 है, वहीं तीसरे स्थान पर अजमेर क्षेत्र रहा, जहां 99.38 प्रतिशत छात्र सफल रहे. राजधानी पटना में लोयला स्कूल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा. यहांके 235 विद्यार्थियों में 101 को सीजीपीए 10 मिला. सीबीएसइ के क्षेत्रीय निदेशक एसयू सोरते ने बताया कि रिजल्ट बहुत अच्छा है. इस बार बिहार-झारखंड के कुल 703 स्कूलों को मिला कर 114251 छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 113401 पास हुए.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में बिहार के 403 और झारखंड के 300 स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे. इसके लिए कुल 176 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. 100 केंद्र बिहार में और 76 केंद्र झारखंड में था.