Advertisement
सामान्य प्रशासन से एप्रूवल के बाद ही विभागों में होगी बहाली
मॉनीटरिंग के लिए बनाया एक अतिरिक्त सेक्शन पटना : राज्य में सभी स्तर पर नौकरी में बहाली की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरकार के स्तर पर विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत अब सभी विभागों में होनेवाली बहाली की प्रक्रिया का पूरा डिटेल पहले सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में भेजा जायेगा. इसके […]
मॉनीटरिंग के लिए बनाया एक अतिरिक्त सेक्शन
पटना : राज्य में सभी स्तर पर नौकरी में बहाली की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरकार के स्तर पर विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत अब सभी विभागों में होनेवाली बहाली की प्रक्रिया का पूरा डिटेल पहले सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में भेजा जायेगा. इसके बाद यहां से एप्रुवल मिलने के बाद ही किसी विभाग में किसी पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
अब कोई भी विभाग बहाली शुरू करने से संबंधित अधियाचना सीधे किसी कर्मचारी बहाल करनेवाली संस्थान को नहीं भेजेगी. सभी विभाग अपने यहां मौजूद सभी पदों पर रिक्तियों की सूचना सीधे सामान्य प्रशासन विभाग को भेजेगा. जीएडी ने इससे संबंधित पत्र सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव, डीएम समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को लिखा है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक चेक लिस्ट भी जारी कर दिया है.
जल्द ही आने लगेगी रिक्तियों की सूचना
जीएडी में सभी विभागों से प्राप्त रिक्तियों से संबंधित जानकारी का संकलन कर इसकी जांच या स्क्रूटनी की जायेगी. इसके बाद इन पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने से संबंधित अधियाचना बीपीएससी, बीएसएससी व बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जायेगा. जिस स्तर के कर्मचारी या पदाधिकारी की बहाली होनी है, उस रिक्ति को संबंधित चयन आयोग या संस्थान को भेजा जायेगा.
इस कार्य की मॉनीटरिंग करने या समुचित क्रियान्वयन के लिए जीएडी में एक नया सेक्शन बनाया गया है, जिसका नंबर 24 है. हालांकि, इस सेक्शन में इसके अलावा भी इससे संबंधित दूसरे अहम कार्य संपन्न होंगे, मुख्य कार्य यही होगा. इस सेक्शन का गठन कर दिया गया है, जिसमें प्रशाखा पदाधिकारी समेत पांच कर्मियों की तैनाती की गयी है. इस सेक्शन में जल्द ही विभागों से रिक्तियों की सूचना आने लगेगी.
चेक लिस्ट भी जारी
इस चेक लिस्ट में भी सभी संबंधित विभागों को अपने यहां खाली पड़े पदों की विस्तृत जानकारी भर कर देनी होगी. इसमें नियुक्ति से संबंधित पदों की जानकारी के अलावा आरक्षण रोस्टर, श्रेणी, आयु सीमा, विकलांग कोटा समेत अन्य सभी जानकारी देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement