Advertisement
तेज चलाया वाहन तो घर पहुंच जायेगी जुर्माना पर्ची
पटना में बनेगा स्मार्ट रोड नेटवर्क इपटिसा सर्विसेज और नगर निगम के बीच एकरारनामा पटना : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पटना में स्मार्ट रोड नेटवर्क बनाया जायेगा, जो कॉमन कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जायेगा. कॉमन कंट्रोल सेंटर तैयार होने के बाद शहरवासियों को कई सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी. कंट्रोल रूम काम करना शुरू […]
पटना में बनेगा स्मार्ट रोड नेटवर्क
इपटिसा सर्विसेज और नगर निगम के बीच एकरारनामा
पटना : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पटना में स्मार्ट रोड नेटवर्क बनाया जायेगा, जो कॉमन कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जायेगा. कॉमन कंट्रोल सेंटर तैयार होने के बाद शहरवासियों को कई सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी. कंट्रोल रूम काम करना शुरू करने के बाद निर्धारित स्पीड से तेज वाहन चलाने वालों के घर सीधे जुर्माना पर्ची पहुंचेगी. अगर जुर्माना राशि का भुगतान नहीं होग, तो ड्राइविंग लाइसेंस और ऑनर बुक नवीनीकरण का काम नहीं हो सकेगा. गुरुवार को स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) इपटिसा सर्विसेज नामक कंपनी और नगर निगम के बीच एकरारनामा किया गया है. एसपीवी के पास 43 एक्सपर्ट हैं जो स्मार्ट सिटी के तहत चयनित प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे.
दो माह में सर्वे कार्य किया जायेगा पूरा
प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि मंदिरी नाला को ढक कर रोड बनाने की योजना है, जिस पर काफी कार्य किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट पर चयनित कंपनी को सिर्फ डीपीआर तैयार करनी है, जिसे स्वीकृति देने के साथ काम शुरू करना है. वहीं, स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत पहले दो माह सर्वे कार्य और सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
सर्वे कार्य पूरा होने के बाद कॉमन कंट्रोल सेंटर तैयार किया जायेगा, जिसमें दर्जनों एलईडी मॉनीटर लगाये जायेंगे. इनके माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा उठाव और गंदगी फैलाने वालों पर भी नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल तक कॉमन कंट्रोल सेंटर संचालित होने के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण शुरू हो जायेगा. हर प्रोजेक्ट को अगले तीन वर्षों में पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement