20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नयी बालू नीति के खिलाफ दानापुर में चौकी फूंकी, मनेर में फायरिंग, लाठीचार्ज

लोगों ने सरकार के खिलाफ जम कर की नारेबाजी, पुतला दहन पटना : नयी बालू नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सगुना मोड़ स्थित यातायात पुलिस की चौकी में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने मैनपुरा से लेकर सगुना मोड़ तक दुकानों को जबरन बंद कराया और विरोध करने वाले दुकानदारों के सामान फेंक […]

लोगों ने सरकार के खिलाफ जम कर की नारेबाजी, पुतला दहन
पटना : नयी बालू नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सगुना मोड़ स्थित यातायात पुलिस की चौकी में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने मैनपुरा से लेकर सगुना मोड़ तक दुकानों को जबरन बंद कराया और विरोध करने वाले दुकानदारों के सामान फेंक डाले. वहीं, कई वाहनों को शीशे भी तोड़ डाले.
लोगों ने सगुना मोड़ पर टायर जला कर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. जाम के कारण करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित हो गया. वहीं, शाहपुर पुल, दाउदपुर, मठियापुर, उसरी व शिवाला पर समेत आदि जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे लोगों के तेवर को देख कर डीएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी डर से दुबके रहे.
यही हाल सगुना मोड़ स्थित पुलिस ओपी में तैनात पुलिसकर्मी का भी था. लोगों ने सगुना मोड़ शताब्दी पार्क के पास लगे कई होर्डिंग व बैनरों को उखाड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने यातायात पुलिस की झोंपड़ीनुमा चौकी को आग के हवाले कर दिया. जाम की सूचना पाकर पुलिस गश्ती दल पहुंचा और लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
मनेर में पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प, पथराव, फायरिंग : एसडीओ की गाड़ी पर पथराव : सरकार की इस नयी बालू नीति के खिलाफ मंगलवार को मनेर में भी ट्रक मालिक, चालक और मजदूर विरोध प्रदर्शन व अगजनी करते हुए सड़क पर उतर आये. सुबह सात बजे से लेकर शाम तक सड़क को जाम रख कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
दरवेशपुर, छितनावा, आजाद नगर, बाजार पर, महादेव स्थान, लोदीपुर समेत अन्य जगहों पर सड़क जाम कर दिया. शाम में दरवेशपुर के पास प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान लोग पुलिस के ऊपर रोड़ेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में 36 राउंड हवाई फायरिंग की. लोगों ने पुलिस की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. दानापुर एसडीओ संजीव कुमार की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने मनेर बाजार के पास पथराव कर दिया.
इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. घटना के मद्देनजर पुलिस दरवेशपुर व मनेर में कैंप कर रही है. सड़क ईंट से पटी हुई है. काफी प्रयास करने के बावजूद देर शाम तक जाम नहीं हटा था.
चक्का जाम करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश : स्थिति को देखते हुए एसएसपी मनु महाराज ने सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं. सड़क जाम करना गैरकानूनी है, जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ प्राथमिकी होगी. यह निर्देश मंगलवार को चक्का जाम के बाद थानेदारों को जारी किया गया है.
बिहटा – ट्रक-ट्रैक्टर लगा कर कोइलवर पुल जाम किया: नयी बालू नीति के विरोध में यहां सोमवार की मध्य रात से चक्का जाम है. इसका विरोध कर रहे ट्रक ऑपरेटर एवं चालकों के साथ कारोबारियों ने मंगलवार को परेव के पास ट्रक-ट्रैक्टर लेकर कोइलवर पुल जाम कर दिया.
मोकामा – लगी कतार, राजेंद्र सेतु जाम: ट्रक हड़ताल को लेकर मंगलवार को एनएच 80 और 31 पर यातायात बाधित हुआ. वहीं शाम में राजेंद्र सेतु पर जाम की स्थिति बन गयी.
पटना सिटी- हंगामा, लाठीचार्ज: ट्रक चालक, मालिक व श्रमिकों ने आगजनी करते हुए ट्रकें खड़ी कर मंगलवार की दोपहर अगमकुआं थाना के जीरो माइल के पास सड़क जाम कर हंगामा किया.
नहीं चले ट्रक, जगह जगह दिखा जाम, धरना और प्रदर्शन
पटना : लघु खनिज नियमावली 2017 के विरोध में सोमवार मध्यरात्रि से शुरू ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का पहले दिन पूरा असर दिखा. ट्रकों का सड़क पर नाममात्र का परिचालन दिखा.
ज्यादातर ट्रक या तो मालिकों के दरवाजे पर खड़े दिखे या सड़क पर. ट्रांसपोर्ट नगर और उसके आसपास लगभग दो हजार ट्रक खड़े दिखे. बाजार समिति में भी कुछ ट्रक खड़े दिखे, लेकिन इनकी संख्या कम थी. बाईपास पर पटना से मनेर, बिहटा व मोकामा सहित जगह -जगह ट्रक खड़े दिखे. प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इसका अच्छा असर रहा और 38 में से 35 जिले प्रभावित दिखे .
बिहार : बालू उत्खनन पर याचिकाकर्ताओं को फिलहाल राहत देने से इन्कार
पटना : बिहार में बालू उत्खनन के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को फिलहाल किसी प्रकार का कोई राहत देने से साफ तौर पर इन्कार किया है. साथ ही इसकी सुनवाई पुष्पा सिंह एवं अन्य की याचिकाओं के साथ जनवरी के दूसरे सप्ताह में करने का निर्देश दिया है. अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब देने का भी निर्देश दिया है. सुनवाई के क्रम में अदालत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सूबे के पुराने खनन कानून के विरुद्ध आदेश जारी करने को रिट याचिका दायर कर चुनौती दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें