Advertisement
बालू उठाव को लेकर दो पक्षों में फायरिंग
दो को लगी पेट में गोली,दो अन्य गंभीर आधा दर्जन गिरफ्तार बिहटा : मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र दिलावरपुर ठाकुरबाड़ी के समीप बालू उठाने को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी और मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को पेट में गोली लग गयी. वहीं, मारपीट और रोड़ेबाजी में भी दो लोग […]
दो को लगी पेट में गोली,दो अन्य गंभीर आधा दर्जन गिरफ्तार
बिहटा : मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र दिलावरपुर ठाकुरबाड़ी के समीप बालू उठाने को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी और मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को पेट में गोली लग गयी. वहीं, मारपीट और रोड़ेबाजी में भी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर थानाप्रभारी राघव दयाल ने दल-बल के साथ पहुंच सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. गोली के घायल व्यक्ति की पहचान दिलावरपुर निवासी अरविंद यादव और अमोद यादव और मारपीट में घायल व्यक्ति की पहचान मुकेश यादव और धनंजय यादव के रूप में की जा रही है.
वहीं, घटना की छानबीन के दौरान बिहटा पुलिस आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलावरपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के आगे पंचायत का निर्माण कार्य कराने हेतु पंचायत के मुखिया बालू गिरवाया था,लेकिन पंचायत का निर्माण कार्य रुकने के कारण बालू मंदिर के समीप लावारिस स्थिति में रखा हुआ था.
मंगलवार को दिलावरपुर गांव के सुशील राय का पुत्र चुनचुन राय घर में निर्माण कार्य करने के लिए करीब आधा दर्जन बोरी में बालू भर ले जा रहा था.चुनचुन को बालू ले जाने से मंदिर के पुजारी ने रोक लगा दी. इसके बाद चुनचुन आक्रोशित हो गया और मंदिर के पुजारी के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement