पटना : छात्र बनवारी कुमार से एक जालसाज ने दो लाख का प्रलोभन देकर 12 हजार रुपये ठग लिये और वह चंपत हो गया. यह घटना कोतवाली थाने के महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स में मंगलवार की है.
घटना के बाद छात्र ने बुद्ध स्मृति पार्क के पास युवक मकसूद (गोरिया टोली निवासी) को पकड़ लिया और उस पर ही जालसाजी का आरोप मढ़ दिया. लेकिन, जब सत्यापन किया गया और बैंक के अंदर के सीसीटीवी का वीडियो फुटेज निकाला गया, तो जालसाज व युवक की शक्ल मिलती-जुलती निकली. इससे पता चला कि जालसाजी करनेवाला कोई और था. बाद में पुलिस ने मकसूद को छोड़ दिया. बनवारी मूल रूप से गया के शेरघाटी का रहनेवाला है और जक्कनपुर में रह कर पढ़ाई करता है.
कैसे हुई जालसाजी
बनवारी मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित पीएनबी बैंक में 12 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा था. उसके पास कलम नहीं थी, तो उसने बैंक के अंदर ही एक युवक से कलम मांग ली. युवक ने पेन तो दे दी, लेकिन उसे बातों में बहला-फुसला कर महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स परिसर में ले आया. वहां उसने एक बैग बनवारी को दिया और कहा कि इसमें दो लाख रुपये हैं, इनको वह अपने एकाउंट में जमा कर दे.
इसके बाद उसने चालाकी से बैग खोला और उसमें से एक हजार निकाल कर पॉकेट में रख लिया और कहा कि तुम अपना रुपये वाला बैग दे दो. छात्र को प्रलोभन हो गया और उसने उसकी बात मान ली. कुछ दूर जाने के बाद उसकी अक्ल खुली. उसने जब बैग खोला, तो उसमें केवल कूट भरा हुआ था. इसके बाद वह उस युवक को खोजने लगा, इसी क्रम में वह बुद्ध स्मृति पार्क के गेट के पास मकसूद को पकड़ लिया.
शोर मचाने पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. मकसूद को कोतवाली थाना लाया गया. लेकिन, सीसीटीवी के वीडियो से पता चला कि जालसाज कोई और था. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जालसाजी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.