Advertisement
बिहार : हजयात्रा पर जाना है तो हो जाइए डिजिटल, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
सुविधा : कंप्यूटर या स्मार्टफोन एप की मदद से आसानी से भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म पटना : यदि आप भी हज यात्रा पर जाना चाहते हैं तो डिजिटल हो जाइए. बहुत आसानी से आप डिजिटल दुनिया में हज यात्रा के लिए फॉर्म भर सकते हैं और इसके लिए ना तो आपको स्टेट हज कमेटी […]
सुविधा : कंप्यूटर या स्मार्टफोन एप की मदद से आसानी से भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म
पटना : यदि आप भी हज यात्रा पर जाना चाहते हैं तो डिजिटल हो जाइए. बहुत आसानी से आप डिजिटल दुनिया में हज यात्रा के लिए फॉर्म भर सकते हैं और इसके लिए ना तो आपको स्टेट हज कमेटी या अपने जिले के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों के साथ बैंकों के चक्कर लगाने होंगे. आप आॅन लाइन भी आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही मोबाइल एप की भी सुविधा मौजूद है. ऑनलाइन आप अपने कंप्यूटर से और मोबाइल पर एप डाउनलोड कर बहुत आसानी से फॉर्म भर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर यह एप मुफ्त उपलब्ध है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक आवेदक को पहले चरण में, हज 2018 की वेबसाइट hajcommittee.gov.i- पर जाना होगा.
-पोर्टल के मुख्यपृष्ठ पर “ऑनलाइन अप्लीकेशन” या “हज 2018” पर क्लिक करें.
-ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.-इस आवेदन-पत्र में आवेदक को अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होगी जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल अाइडी, नाम, उपनाम, पासवर्ड, राज्य का नाम, जिले का चयन तथा सेक्यूरिटी कोड दर्ज कर सबमिट डिटेल्स पर क्लिक करें. हज 2018 के लिए ऐसे करें लॉग-इन यदि आप पहले से ही, इस हज कमेटी ऑफ इंडिया पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप लॉगिन कर आवेदन कर सकते है.
इस हज यात्रा के पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदन-पत्र में दर्ज किया हुआ मोबाइल नंबर और पासवार्ड को दर्ज करना होगा. प्रक्रिया पूर्ण होने पर सबमिट पर क्लिक करें तथा यात्रा के लिए निबंधित हो सकते हैं. हज यात्रा मोबाइल ऐप का ऐसे करें प्रयोग-
-हज यात्रा ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
– प्ले स्टोर के खोज विकल्प में हज मोबाइल ऐप के लिए खोजें.
– हज कमेटी ऑफ इंडिया का हज मोबाइल ऐप आपकी स्क्रीन पर होगा.
– हज 2018 ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए हज ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.
– इस मोबाइल एप के माध्यम से हज फ्लाइट विवरण के बारे में भी जान सकते हैं.
– रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और इसके बाद आवेदन कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement