Advertisement
बिहार : जीवन भर किया रक्तदान, मरने के बाद नेत्रदान
ताज बहादुर सिंह जैन के निधन के बाद उनकी इच्छा के अनुसार परिवार ने नेत्रदान कराया पटना : बुधवार को ताज बहादुर सिंह जैन के निधन के बाद उनकी इच्छा अनुसार परिवार ने उनका नेत्रदान कराया. अक्सर दूसरों के लिए रक्त दान करने वाले ताज बहादुर दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अब उनकी […]
ताज बहादुर सिंह जैन के निधन के बाद उनकी इच्छा के अनुसार परिवार ने नेत्रदान कराया
पटना : बुधवार को ताज बहादुर सिंह जैन के निधन के बाद उनकी इच्छा अनुसार परिवार ने उनका नेत्रदान कराया. अक्सर दूसरों के लिए रक्त दान करने वाले ताज बहादुर दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अब उनकी आंखें संसार को देख पायेंगी.
परिवार वालों की राय पर उन्होंने पहले से ही निधन के बाद आंखें दान करने की इच्छा जता रखी थी. लिहाजा उनके निधन के बाद उनके परिवार के राजेश जैन ने आईजीआईएमएस के डोनेशन बैंक में अपने पिता का नेत्र दान किया. इनके नेक काम के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा परिवार को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. डॉक्टर विभूति प्रसाद सिन्हा ने बताया कि अब दो मरीजों को आसानी से रोशनी मिल सकती है.
निधन से जैन समाज मर्माहत
पटना के जाने माने समाजसेवी ताज बहादुर जैन के बुधवार को हुए आकस्मिक निधन से जैन समाज में शोक लहर फैल गयी है. स्व जैन बिहार चैंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के पद पर भी रहे.
मृदुभाषी स्वभाव के जैन व्यावसायिक संगठन, धार्मिक संगठन के अतिरिक्त सामाजिक संगठन रोटरी क्लब से भी जुड़े हुए थे. उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, चैंबर अध्यक्ष पी के अग्रवाल के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में परिजन, उद्यमी के साथ जैन संघ एवं रोटरी के सदस्यों के अतिरिक्त पटना के गणमान्य लोग उपस्थित होकर उनको अंतिम विदाई दी.
दाह संस्कार में शामिल होने के बाद श्री मोदी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मृत्यु के बाद अंगदान कर हम जहां दूसरों को नई जिंदगी देते हैं, वहीं अपने जीवन की भी दूसरी पारी शुरू करते हैं.
जल्द ही राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल सहित बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में आईबैंक की स्थापना कर दी जायेगी. इधर, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बिहार जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट (पावापुरी) के सचिव ताज बहादुर सिंह जैन ‘राजा बाबू’ के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पटना के जैन तीर्थों के विकास की दिशा में राजा बाबू सदैव सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement