19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बुनियादी विद्यालयों का संचालन करे डीएवी’

डीएवी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएवी ग्रुप को बिहार के बुनियादी विद्यालयों का संचालन अपने हाथ में लेने की अपील की है. मंगलवार को मुख्य सचिवालय में नयी दिल्ली से आये डीएवी ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी द्वारा स्थापित छह बुनियादी […]

डीएवी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएवी ग्रुप को बिहार के बुनियादी विद्यालयों का संचालन अपने हाथ में लेने की अपील की है. मंगलवार को मुख्य सचिवालय में नयी दिल्ली से आये डीएवी ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी द्वारा स्थापित छह बुनियादी विद्यालयों का राज्य सरकार जीर्णोद्धार कर रही है. इसके अलावा गांधीजी की प्रेरणा से 290 बुनियादी विद्यालय खुले थे. डीएवी संस्थान शिक्षा विभाग से समन्वय कर इन 290 विद्यालयों में से कुछ का संचालन करे. इसके लिए स्कूलों की संख्या वह अपने स्तर से निर्धारित कर सकता है.
बुनियादी विद्यालय के पैटर्न पर स्कूल चलाया जायेगा तो उससे संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. डीएवी संस्थान ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में ही कुछ ऐसे विद्यालयों का संचालन राज्य सरकार से प्राप्त कर शुरू कर दिया जायेगा. मुलाकात के दौरान डीएवी के प्रतिनिधिमंडल ने डीएवी समूह की ओर से संचालित स्कूलों की उपलब्धियों के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
उन्होंने मुख्यमंत्री को इस साल भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य भारतीय सेवाओं में डीएवी के चयनित छात्र-छात्राओं की भी जानकारी दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री को डीएवी कमेटी ने जर्नल भेंट किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बिहार विधानसभा के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नयी दिल्ली के प्रेसिडेंट पद्मश्री डॉ पूनम सूरी, महासचिव आरएस शर्मा, सचिव रमेश कुमार लीखा सहित प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें