17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गरीबी के आधार पर हो आरक्षण का निर्धारण : पप्पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि गरीबी के आधार पर आरक्षण का निर्धारण होना चाहिए. सभी जाति के अमीरों का आरक्षण बंद किया जाना चाहिए. आरक्षण के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए. धान, पान व मखान वाले बिहार में किसान बदहाल हैं. यह […]

पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि गरीबी के आधार पर आरक्षण का निर्धारण होना चाहिए. सभी जाति के अमीरों का आरक्षण बंद किया जाना चाहिए. आरक्षण के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए. धान, पान व मखान वाले बिहार में किसान बदहाल हैं.
यह आश्चर्य लगता है. उन्होंने रोजगार नहीं तो सरकार नहीं आंदोलन की घोषणा की. इसकी शुरुआत 28 नवंबर को प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन के साथ होगी. 24 फरवरी को राज्यभर में नाकेबंदी होगी. वे सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित युवा क्रांति संवाद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान बदहाल हैं. युवा बेरोजगार व उद्योग-धंधे बंद हो गये हैं. बालूबंदी के कारण लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि बालू माफिया को सभी पार्टी के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जमीन का डिजिटाइजेशन, धन का विकेंद्रीकरण, जमीन की सीलिंग व सहकारिता को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है. नेता, अधिकारी व माफियाओं की संपत्ति का स्रोत बताना आवश्यक किया जाना चाहिए. अन्यथा उनकी संपत्ति जब्त करने का प्रावधान किया जाना चाहिए. सांसद ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार, शिक्षा की बेहतरी व किसानों की आर्थिक हालात में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
उन्होंने टाल और दियारा क्षेत्र की समस्या का निदान नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र सिंह तयागी ने की. जबकि, कार्यक्रम का संचालन चक्रपाणि हिमांशु ने किया.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानिन व रघुपति प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, मधुकर आनंद, डीके झा, ललन सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें