10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : चाय-कॉफी-पानी पड़ गया कम, खाने की चीजें भी हुईं खत्म, जमीन पर लेटे मिले बेहाल यात्री

शर्मनाक : बांकीपुर बस स्टैंड जैसा नजारा दिखा पटना एयरपोर्ट पर पटना : शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द, डायवर्ट और देर से उड़ने के कारण हवाई यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी हुई और घंटों उन्हें इंतजार करना पड़ा. कई विमानों के यात्रियों के एक साथ जमा होने के कारण पटना एयरपोर्ट के […]

शर्मनाक : बांकीपुर बस स्टैंड जैसा नजारा दिखा पटना एयरपोर्ट पर
पटना : शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द, डायवर्ट और देर से उड़ने के कारण हवाई यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी हुई और घंटों उन्हें इंतजार करना पड़ा. कई विमानों के यात्रियों के एक साथ जमा होने के कारण पटना एयरपोर्ट के कैनोपी से लेकर चेक इन एरिया और सिक्यूरिटी होल्ड एरिया तक हर जगह यात्रियों की भीड़ दिखी.
बैठने के जगह की कमी के कारण ज्यादातर हवाई यात्री बेहाल और जमीन पर लेटे दिखे. दिन भर जमे सैकड़ों यात्रियों की भीड़ भाड़ का एयरपोर्ट पर ऐसा बुरा असर पड़ा कि उसकी पूरी व्यवस्था ही चरमराती दिखी.
चाय-काफी और पानी के बोतल कम पड़ गये और खाने की चीजें भी नहीं मिल रही थीं. भूख प्यास से यात्रियों का और भी बुरा हाल हो गया. इससे छोटे बच्चे सबसे अधिक बेहाल दिखे. घंटों इंतजार से बौखलाये हवाई यात्रियों ने कई बार हंगामा और एयरलाइन कंपनियों के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इंडिगो के सबसे अधिक फ्लाइट डायवर्ट हुए थे. लिहाजा यह नारेबाजी सबसे अधिक उसेे ही झेलनी पड़ी.
– विमान छोड़ उतरा नाराज पायलट: एक एयरलाइन के नाराज पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद यह कह कर विमान छोड़ दिया कि उसका ड्यूटी आवर समाप्त हो गया है. शाम 7.30 में हुई इस घटना से थोड़ी देर अफरातफरी रही.
कब तक फ्लाइट आयेगी
गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली जाना है. पांच घंटे से इंतजार कर रही हूं. यह भी नहीं मालूम की कब तक फ्लाइट आयेगी और कब निकलेगी. -मीरा सिन्हा
दिल्ली जाना है. देर नहीं हो जाये इसलिए घर से ढाई घंटे पहले चली थी. पांच घंटे से यहां फ्लाइट के आने का इंतजार कर रही हूं.
-कमला ओझा
इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ जाना है. सुबह 11 बजे से यहां बैठा हूं. शाम के सात बज चुके है. पता नहीं फ्लाइट जायेगी भी या नहीं. -अजय पांडेय
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाना है. सुबह नौ बजे से यहां इंतजार कर रहा हूं. न बैठने की जगह है न खाने-पीने को कुछ मिल रहा है.
-रवि कुमार
इंडिगो की दिल्ली वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह 9 बजे से भूखा प्यासा यहां बैठा हुआ हूं. एयरलाइन वाले ने दुर्व्यवहार भी किया.
-मनीष गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें