20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ सीबीआइ ने दबोचा

रक्सौल : पटना सीबीआइ की टीम ने बुधवार की देर शाम रक्सौल स्टेशन पर छापेमारी कर पार्सल कार्यालय के सीएस कामेश्वर कुमार ठाकुर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पार्सल कर्मी ठाकुर के खिलाफ पटना सीबीआइ में स्थानीय फूल के कारोबारी पंकज चौरसिया ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. पंकज की शिकायत के […]

रक्सौल : पटना सीबीआइ की टीम ने बुधवार की देर शाम रक्सौल स्टेशन पर छापेमारी कर पार्सल कार्यालय के सीएस कामेश्वर कुमार ठाकुर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पार्सल कर्मी ठाकुर के खिलाफ पटना सीबीआइ में स्थानीय फूल के कारोबारी पंकज चौरसिया ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.

पंकज की शिकायत के बाद सीबीआइ के अधिकारियों ने मामले का सत्यापन किया. बुधवार के दिन छापेमारी कर कामेश्वर कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. शाम के करीब छह बजे पंकज तय आठ हजार रुपये लेकर स्टेशन पहुंचा. पंकज ने जैसे ही कामेश्वर ठाकुर को पैसा दिया, पहले से मौजूद सीबीआइ की टीम ने उन्हे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद केके ठाकुर को टीम अपने साथ ले गयी.

केमिकल लगे नोट हाथ में पकड़ने के साथ केके ठाकुर के हाथ पर निशान आ गया था. इससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई. इसके बाद दो अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजदूगी में सीबीआइ की टीम ने उन्हें गिरफ्तार लिया. पटना सीबीआइ के इंस्पेक्टर आशीष पांडेय ने प्रभात खबर को बताया कि पंकज फूल का काम करता है. फूल को जल्दी पार्सल से छुड़ाने के लिए सीएस केके ठाकुर रिश्वत मांग रहे थे. केके ठाकुर ने पंकज से 23 हजार रिश्वत की मांग की थी. बाद में पांच हजार रुपये कम कर 18 हजार देना तय हुआ. लेकिन, पंकज के पास आठ हजार रुपये ही हो सका. उसे लेते हुए केके ठाकुर को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दो घंटे के बाद रक्सौल पोस्ट ऑफिस के अतिथि गृह में सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई करने के बाद टीम केके ठाकुर को लेकर पटना चली गयी.

श्री पांडेय ने बताया कि गुरुवार को केके ठाकुर को सीबीआइ कोर्ट पटना में पेश किया जायेगा. छापेमारी के बाद से स्टेशन के सभी विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप है. इस छापेमारी की चर्चा चहुंओर हो रही है. यहां बता दें कि इससे पूर्व में रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. जिसकी जांच हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें